बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Election 2025) में मढ़ौरा विधानसभा सीट से आई खबर ने राजनीतिक हलकों में भूचाल ला दिया है। एनडीए घटक दल लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की स्टार उम्मीदवार और भोजपुरी सिनेमा की मशहूर अदाकारा सीमा सिंह का नामांकन तकनीकी कारणों से रद्द कर दिया गया है। उनका चुनावी मैदान में प्रवेश मढ़ौरा में उत्साह और राजनीतिक प्रतिस्पर्धा को नई ऊँचाइयों पर ले गया था। युवा मतदाताओं और क्षेत्रीय समर्थकों में उनकी लोकप्रियता ने इस सीट को खास बनाकर रखा था।
‘राजेश राम की सीट पर लालू ने उतारा उम्मीदवार..’ RJD ने कहा- मन में भ्रम न पालें
हालांकि, नामांकन पत्र की जांच के दौरान पाई गई तकनीकी खामियों के चलते चुनाव आयोग ने उनका नामांकन रद्द कर दिया। इस फैसले के बाद एनडीए के सामने मढ़ौरा सीट को लेकर रणनीतिक संकट उत्पन्न हो गया है। पार्टी अब यह तय करेगी कि इस सीट पर नए उम्मीदवार को उतारा जाए या फिर इसे गठबंधन के किसी अन्य दल के खाते में देने का विकल्प अपनाया जाए।
इस बीच छपरा विधानसभा क्षेत्र की राजनीतिक परिस्थितियां भी चर्चा का विषय बनी हुई हैं। यहां से भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव (असली नाम: शत्रुघ्न यादव) चुनावी मैदान में हैं। उनके नामांकन को वैध घोषित किए जाने के बाद उनके समर्थकों में राहत की लहर दौड़ गई है। खेसारी लाल यादव की उम्मीदवारी ने एनडीए के लिए इस क्षेत्र में मुकाबले को और भी रोमांचक बना दिया है।






















