बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Election 2025) के नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के बाद महागठबंधन की तस्वीर सामने आई है, जिसमें 243 विधानसभा सीटों पर 254 उम्मीदवारों के नाम ने राजनीतिक हलचल तेज कर दी है। स्पष्ट रूप से देखा जा रहा है कि कई सीटों पर महागठबंधन के ही दो-दो उम्मीदवार आमने-सामने हैं, जिससे गठबंधन के भीतर तनाव और मतदाताओं में भ्रम की स्थिति पैदा हो रही है। सोमवार को कुछ सीटों पर सहयोगी दलों ने अपने उम्मीदवारों को वापस लेने की प्रक्रिया शुरू की, लेकिन करीब एक दर्जन सीटों पर मुकाबला अभी भी जारी है।
विशेषकर चार सीटों पर कांग्रेस और राजद के उम्मीदवार आमने-सामने हैं। सिकंदरा, कहलगांव, सुल्तानगंज और वैशाली इन सीटों की लिस्ट में शामिल हैं। वहीं चार सीटों पर कांग्रेस और वामपंथी दल के उम्मीदवार एक-दूसरे से भिड़ेंगे, जिनमें बछवाड़ा, करगहर, बिहारशरीफ और राजापाकर शामिल हैं। इसके अलावा, वीआईपी और आरजेडी के उम्मीदवार चैनपुर और बाबू बरही सीट पर आमने-सामने होंगे।
बिहार चुनाव 2025: महागठबंधन में कई सीटों पर फ्रेंडली फाईट की नौबत.. NDA नेताओं ने साधा निशाना
राजद ने अपने 143 उम्मीदवारों की अंतिम सूची जारी करते हुए महागठबंधन में सीट बंटवारे और उम्मीदवार चयन के विवाद को और उग्र कर दिया है। कांग्रेस ने 61 सीटों पर, सीपीआई माले 20 सीटों पर, सीपीआई 9 सीटों पर, सीपीएम चार सीटों पर, वीआईपी 15 सीटों पर और आईपी गुप्ता की पार्टी तीन सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं। इस तरह आरजेडी पिछले चुनाव की तुलना में एक सीट कम लड़ रही है, जबकि कांग्रेस ने 2020 की तुलना में नौ सीटें कम की हैं।