बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Election 2025) जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे राजनीतिक पिच गर्माती जा रही है। महागठबंधन (Mahagathbandhan) के अंदर सीट बंटवारे को लेकर चल रही माथापच्ची अब लगभग सुलझती नजर आ रही है। सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस को 61 सीटों पर चुनाव लड़ने की सहमति बन चुकी है। पार्टी आज यानी बुधवार को 28 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर सकती है।

वहीं दूसरी ओर, राजद (RJD) नेता तेजस्वी यादव और वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी के बीच भी 18 सीटों पर डील फाइनल होने की खबर सामने आई है। हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी कहा जा रहा है कि मुकेश सहनी कुछ सीटों को लेकर नाराज चल रहे हैं। इस संभावित असंतोष पर कांग्रेस नेताओं ने प्रतिक्रिया दी है और गठबंधन में एकजुटता का संदेश देने की कोशिश की है।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मदन मोहन झा ने इस पूरे घटनाक्रम पर कहा कि महागठबंधन की बातचीत बहुत सकारात्मक दिशा में जा रही है। उन्होंने बताया कि “करीब 60 सीटों पर चर्चा की है और हमें लगता है कि उतनी ही सीटों पर हमारी दावेदारी है। जहां तक वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी की बात है, मुझे पूरा भरोसा है कि वह गठबंधन में रहेंगे। महागठबंधन की एकता अटूट है।” वहीं कांग्रेस नेता अखिलेश प्रसाद सिंह ने सीट शेयरिंग पर कहा, “फाइनल नहीं है तो ऐसे ही, आप लोग कांग्रेस को हल्के में क्यों लेते हैं। मुकेश सहनी हमारे साथ रहेंगे।”






















