बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Election 2025) का माहौल जैसे-जैसे गरम हो रहा है, वैसे-वैसे महागठबंधन (Mahagathbandhan) की एकता पर सवाल गहराते जा रहे हैं। दूसरे चरण की 122 सीटों पर नामांकन की आखिरी तारीख सोमवार को है, जबकि रविवार को छुट्टी के कारण नामांकन नहीं होगा। ऐसे में अब सिर्फ एक दिन बचा है, लेकिन अभी तक महागठबंधन के भीतर सीट बंटवारे पर साझा सहमति नहीं बन पाई है। नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 20 अक्टूबर है।
243 सीटों वाले बिहार विधानसभा चुनाव में पहले चरण की वोटिंग में अब सिर्फ 19 दिन शेष हैं, मगर विपक्षी गठबंधन की सबसे बड़ी कमजोरी यही दिख रही है कि रणनीतिक स्तर पर कोई एकीकृत बयान या घोषणा सामने नहीं आई है। इससे जहां एनडीए (NDA) को राजनीतिक बढ़त मिल रही है, वहीं महागठबंधन के भीतर असमंजस और अविश्वास साफ झलक रहा है। सीट बंटवारे पर सहमति नहीं बनने से दो दल महागठबंधन से अलग भी चुके हैं। पशुपति कुमार पारस की पार्टी रालोजपा और हेमंत सोरेन की जेएमएम ने स्वतन्त्र चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है। JMM ने तो ६ सीटों पर प्रत्याशी भी उतार दिये हैं।
लालू-राबड़ी आवास के बाहर पूर्व प्रत्याशी का हंगामा.. टिकट के लिए कुर्ता फाड़ कर चिल्लाने लगा
अब महागठबंधन में इस बार राजद (RJD), कांग्रेस (Congress), सीपीआई (CPI), सीपीआई(एम-एल) और विकासशील इंसान पार्टी (VIP) शामिल हैं, लेकिन इन दलों के बीच कई सीटों पर मतभेद जारी हैं। स्थिति यह है कि कुछ सहयोगी दलों ने बिना अंतिम सहमति के ही अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है।
कांग्रेस अब तक 53 उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है — पहली सूची में 48 और शनिवार को जारी दूसरी सूची में 5 नाम जोड़े गए। वहीं भाकपा-माले ने 20, और विकासशील इंसान पार्टी (VIP) ने 6 उम्मीदवार मैदान में उतार दिए हैं। रविवार को राजद (RJD) ने भी अपनी पहली आधिकारिक सूची जारी की, जिसमें 52 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। सबसे बड़ी दिक्कत यह है कि इन सूचियों में कई सीटों पर महागठबंधन के सहयोगी दल आमने-सामने हैं, जिससे आंतरिक खींचतान खुलकर सामने आ गई है।
महागठबंधन में दरार.. NDA नेताओं का तंज- अब नाम भर रह गया है गठबंधन
सीपीआई (एमएल) के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने स्वीकार किया कि इस बार गठबंधन बड़ा है और इसी कारण तालमेल में समय लग रहा है। उन्होंने कहा, “वीआईपी पार्टी को शामिल करना था, इसलिए हर दल को कुछ सीटों का त्याग करना पड़ा। यही देरी का कारण बना। हालांकि हमने यह तय किया है कि कोई दोस्ताना लड़ाई नहीं होगी, और मुझे उम्मीद है कि नामांकन वापसी तक पूरी एकता स्थापित हो जाएगी।”






















