Bihar Election 2025: लंबे राजनीतिक मंथन और अंदरूनी उठापटक के बाद गुरुवार को महागठबंधन ने मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में तेजस्वी यादव को आधिकारिक रूप से घोषित किया। पटना स्थित एक होटल में आयोजित संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में सभी सहयोगी दलों ने सर्वसम्मति से यह ऐलान किया। साथ ही विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के अध्यक्ष मुकेश सहनी को उप मुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी दी गई। इस अवसर पर VIP प्रमुख मुकेश सहनी ने भावुकता और दृढ़ता के साथ कहा, “मैं इस पल का साढ़े तीन साल से इंतजार कर रहा था। हमारी पार्टी और लाखों कार्यकर्ता इस क्षण के लिए तैयार थे। भाजपा ने हमारे विधायकों को तोड़ने की कोशिश की और गरीब मल्लाहों को सड़क पर ला दिया।
छपरा में गरमाई सियासत: सम्राट चौधरी ने कहा नचनिया, खेसारी ने कहा- आपके दल में तो आसाराम बापू..
उस समय हमने हाथ में गंगाजल लेकर संकल्प लिया कि भाजपा को जब तक तोड़ेंगे नहीं, छोड़ेंगे नहीं। अब समय आ गया है। महागठबंधन के साथ मजबूती से खड़े होकर हम बिहार में अपनी सरकार बनाएंगे और भाजपा को राज्य से बाहर करेंगे। महागठबंधन एकजुट और मजबूत है। आने वाले समय में हम काम करेंगे और अपनी सरकार बनाएंगे।”
कांग्रेस के ख़िलाफ़ सदाक़त आश्रम में धरना.. बागी नेताओ ने कहा- टिकट चोर बिहार छोड़
मुकेश सहनी ने कहा कि मैं अपने गठबंधन के शीर्ष नेताओं और सहयोगियों को धन्यवाद देता हूं। 2020 में हमारे समर्थन से बिहार में सरकार बनी। अगर हम नहीं होते तो नीतीश कुमार 2020 में सीएम नहीं होते। मुझे तब भी डिप्टी सीएम पद की पेशकश की गई थी। उस समय मैंने प्रस्ताव ठुकरा दिया क्योंकि मेरा मानना था कि मैं किसी के साथ कुछ गलत करके यह पद नहीं लूंगा। हमें उस सरकार से बेदखल कर दिया गया जिसे हमने बनाया था। हमने बिहार में लड़ाई जारी रखी और हमने हाथ में गंगाजल लेकर संकल्प लिया कि हम बिहार से भाजपा को बाहर कर देंगे, अब समय आ गया है।”






















