बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले सियासी माहौल गरमाने लगा है। इसी बीच, कैमूर जिले के मोहनिया विधानसभा क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। रविवार की देर शाम मोहनपुर गांव के गोवर्धनपुर और रामपुर टोला के पास प्रचार अभियान के दौरान भाजपा विधायक संगीता कुमारी (Mohania BJP MLA Protest) को स्थानीय ग्रामीणों के तीखे विरोध का सामना करना पड़ा।
मौके का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें ग्रामीण “वापस जाओ” और “विकास कहां है?” जैसे नारे लगाते दिख रहे हैं। बताया जा रहा है कि विधायक संगीता कुमारी चुनाव प्रचार के लिए अपने समर्थकों संग गांव पहुंचीं थीं, लेकिन जैसे ही लोगों ने उन्हें देखा, नाराज ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। हालात बिगड़ते देख सुरक्षा कर्मियों ने तुरंत विधायक को गाड़ी में बैठाया और उन्हें वहां से सुरक्षित वापस भेज दिया गया।
स्थानीय लोगों का आरोप है कि पिछले पांच सालों में क्षेत्र में कोई ठोस विकास कार्य नहीं हुआ। सड़कों की हालत खराब है, पेयजल और रोजगार जैसी बुनियादी समस्याएं जस की तस बनी हुई हैं। ग्रामीणों का कहना है कि विधायक बनने के बाद संगीता कुमारी ने जनता से दूरी बना ली, जिससे लोगों में असंतोष गहराता गया।
गायघाट से चार बार के विधायक JDU के वरिष्ठ नेता महेश्वर राय RJD शामिल.. तेजस्वी यादव ने दिलाई सदस्यता
गौरतलब है कि संगीता कुमारी ने 2020 में राजद के टिकट पर जीत हासिल की थी, लेकिन बाद में उन्होंने पार्टी छोड़कर भारतीय जनता पार्टी (BJP) का दामन थाम लिया। पार्टी बदलने के बाद से ही वे अपने पुराने समर्थकों और नए मतदाताओं दोनों के बीच संतुलन बनाने में संघर्ष कर रही हैं।
घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए विधायक संगीता कुमारी ने कहा, “एक महिला विधायक के साथ इस तरह की अभद्रता बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। विरोध करना सबका अधिकार है, लेकिन किसी महिला के साथ पूर्व नियोजित दुर्व्यवहार स्वीकार्य नहीं है।” उन्होंने कहा कि विपक्ष जानबूझकर माहौल खराब करने की कोशिश कर रहा है।






















