RJD Support to Ravi Paswan: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के बीच मोहनिया सीट से बड़ा राजनीतिक मोड़ सामने आया है। राजद को उस वक्त झटका लगा जब उसकी अधिकृत प्रत्याशी श्वेता सुमन का नामांकन रद्द हो गया। लेकिन इस झटके को तुरंत राजनीतिक रणनीति में बदलते हुए पार्टी ने पूर्व सांसद छेदी पासवान के बेटे रवि पासवान को समर्थन देने का निर्णय किया है। राजद प्रवक्ता चितरंजन गगन ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने जनता से अपील की है कि वे रवि पासवान को महागठबंधन का उम्मीदवार मानकर उनके पक्ष में मतदान करें।
रवि पासवान का नाम इसीलिए चर्चा में है क्योंकि वे न सिर्फ पूर्व सांसद छेदी पासवान के पुत्र हैं, बल्कि एक ऐसे परिवार से आते हैं जिसने बिहार की राजनीति में अलग-अलग दलों का अनुभव किया है। उनके पिता छेदी पासवान भाजपा के सांसद रह चुके हैं और इससे पहले वे राजद और जदयू दोनों में रह चुके हैं। लालू प्रसाद यादव और नीतीश कुमार की सरकारों में वे मंत्री भी रह चुके हैं।
राजद के लिए मोहनिया सीट (अजा) हमेशा से चुनौतीपूर्ण रही है। इस बार कुल 17 अभ्यर्थियों ने नामांकन किया था, लेकिन 21 अक्टूबर को हुई जांच के बाद पाँच उम्मीदवारों का नामांकन रद्द कर दिया गया। इनमें राजद उम्मीदवार श्वेता सुमन का नाम भी शामिल था। निर्वाची पदाधिकारी ने बताया कि श्वेता सुमन का अनुसूचित जाति प्रमाणपत्र नियमों के अनुरूप नहीं था, जिसके कारण उनका नामांकन निरस्त कर दिया गया।
बिहार चुनाव: महनार सीट से NDA उम्मीदवार उमेश कुशवाहा की संपत्ति का खुलासा
इसके अलावा अनिल कुमार, कामना, जयप्रकाश पासवान और सविता कुमारी के नामांकन भी विभिन्न त्रुटियों के चलते रद्द कर दिए गए। वहीं, गीता देवी का नामांकन स्वीकार कर लिया गया। अब इस सीट पर 12 उम्मीदवार मैदान में रह गए हैं, जबकि नाम वापसी की अंतिम तिथि गुरुवार तय की गई है। उसके बाद चुनाव चिन्हों का आवंटन किया जाएगा।
श्वेता सुमन ने अपने नामांकन रद्द होने को भाजपा की “साजिश” बताया है और कहा है कि वे न्याय के लिए अदालत जाएंगी। वहीं, महागठबंधन ने तुरंत नई रणनीति बनाकर रवि पासवान को सामने लाकर यह संदेश देने की कोशिश की है कि गठबंधन में संगठनात्मक मजबूती और तेज निर्णय क्षमता अब भी कायम है। तेजस्वी यादव की अपील से यह भी स्पष्ट संकेत गया है कि राजद इस चुनाव में किसी तरह की ढिलाई नहीं बरतना चाहती। पार्टी अब मोहनिया को प्रतिष्ठा की सीट मान रही है और रवि पासवान को मैदान में उतारकर सीधे भाजपा को चुनौती देने के मूड में है।






















