Bihar Election 2025: मोकामा इस बार विधानसभा चुनाव की सबसे चर्चित सीटों में से एक बन गई है। सोमवार को यहां एनडीए द्वारा आयोजित विशाल सम्मेलन में जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष और एनडीए के वरिष्ठ नेता राजीव रंजन सिंह उर्फ़ ललन सिंह ने अपने धारदार भाषण से चुनावी माहौल को गरमा दिया। ललन सिंह ने मंच से साफ कहा कि मोकामा की जनता को इस बार “अनंत बाबु” यानी अनंत सिंह को भारी बहुमत से विजयी बनाना है।
मोर गांव में आयोजित इस सम्मेलन में जनसैलाब उमड़ पड़ा। मंच पर जेडीयू और बीजेपी दोनों दलों के बड़े नेता मौजूद थे। सभा शुरू होने से पहले ही भीड़ “एनडीए जिंदाबाद” और “अनंत बाबु विजयी हों” जैसे नारों से गूंज उठी। अपने संबोधन में ललन सिंह ने अनंत सिंह की छवि को गरीबों और किसानों के मसीहा के रूप में प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा कि अनंत बाबु ने हमेशा समाज के अंतिम पायदान पर खड़े लोगों के लिए काम किया है, इसलिए इस बार जनता को किसी तरह की चूक नहीं करनी चाहिए। उन्होंने विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि वे सिर्फ अफवाह फैलाने और जनता को गुमराह करने में लगे हैं, लेकिन जनता अब पूरी तरह जाग चुकी है और विकास की राजनीति का समर्थन करेगी।
पीएम मोदी के जाते ही ललन, गिरिराज और मांझी पर बरसे पप्पू यादव.. बिहार में एक ईंट भी नहीं गाड़ पाए
केंद्रीय मंत्री ने अनंत सिंह को लेकर कहा कि “मोकामा में अनंत बाबू हैं तो बिहार में नीतीश बाबू। यही दोनों इस इलाके की और पूरे प्रदेश की तस्वीर बदलने का काम कर रहे हैं। जनता जानती है कि जहां अनंत बाबू की मौजूदगी है, वहां अपराधी अपने आप पीछे हट जाते हैं। लोग जानते हैं कि अब उनका संरक्षण केवल विकास और कानून-व्यवस्था को मिलेगा।”
ललन सिंह ने अपने भाषण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जोड़ी को मजबूत करने की अपील करते हुए कहा कि मोकामा की जीत सिर्फ एक विधानसभा क्षेत्र तक सीमित नहीं है, बल्कि यह पूरे बिहार में एनडीए के मनोबल को और ऊंचा करेगी। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि वे घर-घर जाकर लोगों को अनंत सिंह के पक्ष में मतदान के लिए प्रेरित करें।
बिहार कांग्रेस ने बनाई 39 सदस्यीय चुनाव समिति.. विधानसभा चुनाव में दिखेगी नई रणनीति
ललन सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि “मोकामा की पहचान पहले अपराध और भय के कारण होती थी। लोग रात में यहां आने से डरते थे। लेकिन आज तस्वीर पूरी तरह बदल चुकी है। बिहार में एक नीतीश कुमार हैं दूसरा अनंत सिंह है। नीतीश कुमार ने कानून व्यवस्था को पटरी पर ला दिय़ा और अपराधियों को ठंढा कर दिया। इसके अलावा कुछ जो चोर चिल्लर है वह अनंत बाबू के डर से घर में घुस गया। अब यहां विकास की गूंज है, पुलिस-प्रशासन पूरी मुस्तैदी से काम कर रहा है और लोग चैन की जिंदगी जी रहे हैं।”






















