Mokama Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 का सबसे दिलचस्प और चर्चित मुकाबला मोकामा में देखने को मिलेगा, जहां दो बाहुबली परिवारों की प्रतिष्ठा दांव पर है। शुक्रवार को बलिया के पूर्व सांसद और बाहुबली नेता सूरजभान सिंह अपनी पत्नी वीणा देवी के साथ मोकामा विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल करने पहुंचीं। वीणा देवी ने राजद (RJD) के सिंबल पर चुनावी मैदान में उतरने के बाद आज बाढ़ ब्लॉक भवन पहुंचकर पर्चा भरा।
तरैया से राजद प्रत्याशी शैलेन्द्र प्रताप सिंह ने किया नामांकन.. कार्यकर्ताओं में दिखा जोश
नामांकन के दौरान माहौल पूरी तरह चुनावी रंग में रंगा नजर आया। हजारों समर्थकों का काफिला वीणा देवी के साथ चल रहा था, लेकिन उन्होंने समर्थकों से संयम बनाए रखने की अपील की। उन्होंने कहा, “फूल-माला से नहीं, वोट से जवाब देना है। राजनीति में कोई बाहुबली नहीं होता, असली ताकत जनता के पास होती है। जनता ही असली मालिक है और वही तय करेगी कि कौन जीतेगा।”
वीणा देवी के इस बयान ने मोकामा की सियासी फिजा को और दिलचस्प बना दिया है। इस सीट से एनडीए के उम्मीदवार अनंत सिंह पहले ही नामांकन दाखिल कर चुके हैं। अनंत सिंह का नाम भी लंबे समय से बिहार की बाहुबली राजनीति से जुड़ा रहा है। ऐसे में मोकामा सीट अब दो सशक्त राजनीतिक और प्रभावशाली परिवारों के आमने-सामने होने की वजह से हाई-वोल्टेज एरिया बन चुकी है।