Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले सियासी हलचल के बीच एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के खगड़िया सांसद राजेश वर्मा को जान से मारने की धमकी देने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने एसएसपी के आधिकारिक नंबर पर मैसेज कर लिखा था कि “राजेश वर्मा की मौत मेरे हाथों से होगी, इलेक्शन 2025 से पहले।” धमकी भरा यह संदेश मिलते ही साइबर थाना हरकत में आ गया और केस दर्ज कर जांच शुरू की गई।
गिरफ्तार युवक की पहचान समस्तीपुर जिले के मोरबा निवासी कुंदन के रूप में हुई है। पूछताछ में उसने कबूल किया कि धमकी भरे संदेश भेजने के लिए उसने तकनीक का इस्तेमाल कर खुद को छिपाने की कोशिश की। आरोपी ने बताया कि धमकी भेजने में जिस मोबाइल सिम का इस्तेमाल किया गया वह उसके साले दीपक के नाम से रजिस्टर्ड था। दरअसल, कुंदन का ससुराल वालों से विवाद चल रहा था और उनसे बदला लेने के लिए उसने यह साजिश रची।
कुंदन ने यह भी स्वीकार किया कि उसे राजेश वर्मा के बारे में जानकारी अपने भाई से हुई थी, जो खगड़िया में एक राजनीतिक दल का जिलाध्यक्ष है। भाई से बातचीत के बाद उसने यह मैसेज भागलपुर एसएसपी के सरकारी नंबर पर भेजा। पुलिस सूत्रों के मुताबिक जब कुंदन पकड़ा गया और उसने अपने भाई को जानकारी दी तो भाई सांसद के पीए को लेकर साइबर थाना पहुंचा और उसे छोड़ने का आग्रह किया। लेकिन जैसे ही पता चला कि धमकी सीधे खगड़िया सांसद को दी गई है, दोनों ने आरोपी से किनारा कर लिया।
इस पूरे मामले में पुलिस ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। साइबर थाना प्रभारी डीएसपी कनिष्क श्रीवास्तव ने बताया कि आरोपी ने जानबूझकर गलत पहचान का इस्तेमाल किया और तकनीकी साधनों से अपनी लोकेशन व असली पहचान छिपाने की कोशिश की। अब पुलिस यह भी जांच कर रही है कि कहीं आरोपी के पीछे कोई और राजनीतिक या व्यक्तिगत कारण तो नहीं हैं।
गौरतलब है कि आरोपी ने न सिर्फ भागलपुर एसएसपी को बल्कि बेगूसराय एसपी को भी इसी तरह का धमकी भरा संदेश भेजा था। बेगूसराय पुलिस ने भी इस मामले में केस दर्ज किया है और अब आरोपी को रिमांड पर लेकर पूछताछ की तैयारी कर रही है।

















