Bihar Election 2025: नवादा जिले की दो विधानसभा सीटों — नवादा और रजौली — से मौजूदा विधायक विभा देवी और प्रकाश वीर ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। दोनों नेताओं ने विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव को अपना त्यागपत्र सौंप दिया, जिसे स्वीकार भी कर लिया गया है। विभा देवी और प्रकाश वीर अब भाजपा या जेडीयू के टिकट पर आगामी विधानसभा चुनाव लड़ सकते हैं। यह कदम महागठबंधन के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है, क्योंकि इन दोनों सीटों पर आरजेडी और कांग्रेस का पारंपरिक प्रभाव रहा है।
तेज प्रताप यादव ने छोटे भाई तेजस्वी को किया अनफॉलो, 13 अक्तूबर को करेंगे प्रत्याशी का ऐलान
नवादा जिले की दोनों सीटें राजनीतिक दृष्टि से बेहद अहम मानी जाती हैं। यहां का जातीय समीकरण और राजनीतिक परंपरा हमेशा से चुनावी रुझानों को प्रभावित करती रही है। विभा देवी ने 2020 में राजद (RJD) के टिकट पर जीत हासिल की थी, जबकि प्रकाश वीर ने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में सफलता पाई थी। दोनों नेताओं का जनाधार मजबूत माना जाता है, और अगर ये एनडीए (NDA) खेमे में शामिल होते हैं, तो यह भाजपा-जेडीयू गठबंधन के लिए दक्षिण बिहार में एक बड़ा मनोबल बढ़ाने वाला कदम होगा।