बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Election 2025) के दूसरे चरण का मतदान अब पूरी तरह समाप्त हो चुका है और इसके साथ ही सूबे का सियासी तापमान एक बार फिर चरम पर पहुंच गया है। मतदान खत्म होते ही एनडीए (NDA) खेमे के नेताओं में जीत को लेकर गजब का आत्मविश्वास झलक रहा है। केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के नेता चिराग पासवान ने दावा किया है कि “इस बार बिहार में एनडीए एक ऐतिहासिक जीत दर्ज करने जा रहा है।”
चिराग पासवान ने कहा कि पहले चरण के मतदान रुझान साफ संकेत दे रहे हैं कि जनता का विश्वास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व पर कायम है। उन्होंने कहा, “जिस तरह से पहले चरण में वोट पड़े हैं, उससे हमारा विश्वास और भी मजबूत हुआ है। जनता ने महागठबंधन की झूठी बातों और अव्यावहारिक वादों को नकार दिया है। बिहार की जनता जानती है कि हर परिवार को सरकारी नौकरी देने जैसी बातें सिर्फ चुनावी जुमले हैं। बजट की सीमाओं में यह संभव नहीं है, और यही कारण है कि जनता अब भ्रमित नहीं हो रही है।”
Bihar Chunav 2025: शाम 5 बजे तक 60.18% वोटिंग.. बेगूसराय में सबसे ज्यादा तो शेखपुरा में सबसे कम
चिराग ने आगे कहा कि एनडीए की सरकार ने बीते वर्षों में बिहार के विकास को नई दिशा दी है—चाहे वह सड़कें हों, बिजली की उपलब्धता या रोजगार सृजन के नए अवसर। उनका मानना है कि अब जनता विकास और स्थिरता के मुद्दे पर वोट कर रही है, न कि जातिगत समीकरणों पर।
इधर, बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने भी दूसरे चरण के मतदान के बाद एनडीए की जीत को लेकर भरोसा जताया है। उन्होंने कहा कि “बिहार की जनता अब पूरी तरह समझदार है। वह जानती है कि RJD और कांग्रेस की राजनीति सिर्फ वादों तक सीमित है। जनता ने ठान लिया है कि विकास की निरंतरता को बनाए रखने के लिए एनडीए को दोबारा सत्ता में लाना है।” सम्राट चौधरी ने कहा कि राज्य के लोग अब ‘भ्रम और भय’ की राजनीति नहीं, बल्कि ‘विकास और विश्वास’ की राजनीति को प्राथमिकता दे रहे हैं।






















