बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Election 2025) के एग्जिट पोल परिणामों ने एनडीए खेमे में उत्साह का माहौल पैदा कर दिया है। भाजपा और जदयू के नेता एक सुर में दावा कर रहे हैं कि इस बार जनता ने फिर से नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जोड़ी पर भरोसा जताया है। सत्ताधारी गठबंधन को भरोसा है कि 2010 से भी बेहतर प्रदर्शन करते हुए एनडीए बिहार की सत्ता में एक बार फिर भारी बहुमत से लौटेगा।
बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी ने एग्जिट पोल के रुझानों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, “एग्जिट पोल वही दिखा रहा है जो जनता का मूड है। मैं कई विधानसभा क्षेत्रों में गया हूं और वहां का माहौल देखकर पहले ही अनुमान था कि नतीजे चौंकाने वाले होंगे। हमें भरोसा है कि इस बार का स्ट्राइक रेट 2010 से भी अधिक रहेगा।” चौधरी का बयान साफ संकेत देता है कि जमीनी स्तर पर एनडीए के नेताओं को मतदाताओं का रुझान पहले ही भांप में आ गया था।
वहीं जदयू के वरिष्ठ नेता नीरज कुमार ने विपक्ष पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि “एग्जिट पोल को भले ही ‘एक्जैक्ट पोल’ नहीं कहा जा सकता, लेकिन जनता का रुझान साफ है कि बिहार में फिर से नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनेगी। महिलाओं का मतदान प्रतिशत इस बार सबसे ज्यादा रहा है और वे हमेशा नीतीश कुमार के ‘काम और विश्वास’ पर भरोसा करती रही हैं। विपक्ष की स्थिति ‘राजनीतिक रूप से दिव्यांग’ जैसी हो गई है।” उन्होंने तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए कहा कि उनकी अगुवाई में महागठबंधन ने 2019, 2020 और 2024 में हार झेली और 2025 में भी वही दोहराया जाने वाला है।
JDU नेता राजीव रंजन प्रसाद ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के एग्जिट पोल पर कहा, “…हम दावे के साथ कह सकते हैं कि एग्जिट पोल के रूझानों से बेहतर नतीजे हमारे पक्ष में आने जा रहे हैं और एक बार फिर नीतीश कुमार के नेतृत्व में NDA की सरकार बनने जा रही है।” उन्होंने आगे कहा, “सबके लिए नीतीश कुमार ने काम किया है और डबल इंजन की सरकार होने की वजह से जो भी फैसले नीतीश कुमार ने लिए हमारा रास्ता उससे आसान हुआ। महिलाओं ने जो बढ़-चढ़कर मतदान किया है उसका फायदा नीतीश कुमार को मिलता रहा है। पूर्व में भी… वहीं भरोसा पैदा करने में विपक्ष असफल रहा…”
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के एग्जिट पोल पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, “देश में गुजरात के बाद बिहार एक ऐसा राज्य है जहां 20 साल बाद भी सरकार के खिलाफ वातावरण नहीं बल्कि पक्ष में माहौल है। हमें लग रहा है कि 2010 से अधिक स्ट्राइक रेट रहेगा। महिलाओं में सरकार के प्रति एक उत्साह था।”
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि “बिहार की जनता ने डबल इंजन की सरकार पर पूरा विश्वास जताया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार को विशेष पैकेज देकर विकास की दिशा में बड़ा कदम उठाया, और नीतीश कुमार ने उस पर तेज़ी से काम किया। यही वजह है कि 20 साल के शासन के बावजूद जनता उत्सव के मूड में है, नाराज़ नहीं।”
उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने कहा है की रिजल्ट के बाद राहुल गांधी विदेश जाएंगे और तेजस्वी यादव दिल्ली चले जाएंगे। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार पूरी बहुमत से आ रही है और पूरी बहुमत के साथ हम लोगों ने सरकार बनाने का काम करेंगे। उन्होंने भी कहा कि बिहार की जनता ने अपना फैसला सुना दिया है। 2 दिन का इंतजार कीजिए।
केंद्रीय मंत्री सतीश चंद्र दुबे ने कहा कि “जब भी एनडीए सत्ता में आती है, सत्ता का घमंड नहीं करती बल्कि सेवक की भूमिका में सबको साथ लेकर चलती है। नीतीश-मोदी की जोड़ी ने जो विकास की रफ्तार दी है, वो बेमिसाल है। महागठबंधन के पास अब बस एक बहाना बचा है – ईवीएम को दोष देना।”
इसी बीच बेतिया सीट से भाजपा उम्मीदवार रेणु देवी ने दावा किया कि “जनता ने विकास के नाम पर वोट दिया है, न कि झूठे वादों पर। ‘2025 फिर से नीतीश’ का नारा हकीकत बनने वाला है, क्योंकि बिहार की जनता ने देखा है कि इस सरकार ने जमीन पर काम किया है।”






















