बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Election 2025) से पहले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) ने सीट बंटवारे को लेकर जारी सस्पेंस को खत्म करने की तैयारी कर ली है। लंबे मंथन और दिल्ली में चली कई बैठकों के बाद अब गठबंधन के भीतर सीटों और उम्मीदवारों की सूची पर अंतिम मुहर लग चुकी है। बिहार बीजेपी अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में ऐलान किया कि रविवार सुबह 11 बजे NDA के सीट बंटवारे और उम्मीदवारों की घोषणा की जाएगी।
बिहार चुनाव 2025: ओवैसी की पार्टी AIMIM बनाएगी नया थर्ड फ्रंट.. 32 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा
दिलीप जायसवाल ने स्पष्ट किया कि एनडीए में सब कुछ ठीक है और किसी भी सहयोगी दल में मतभेद या असंतोष की कोई गुंजाइश नहीं है। उन्होंने कहा, “NDA में सबकुछ ठीक है। सीट बंटवारा केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश पर तय हुआ है और इसका आधिकारिक ऐलान कल होगा।” उन्होंने यह भी कहा कि सभी दल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एकजुट होकर चुनावी मैदान में उतरेंगे।
जानकारी के अनुसार, इस बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, बिहार प्रभारी विनोद तावड़े और चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान भी मौजूद थे। दिल्ली में हुई इस अहम रणनीतिक बैठक में बिहार विधानसभा चुनाव के लिए गठबंधन की सीट साझेदारी और उम्मीदवारों के नामों पर लगभग सहमति बन गई है।
राघोपुर से तेजस्वी यादव को चुनौती देंगे प्रशांत किशोर? बोले- जनता तय करेगी मेरी उम्मीदवारी..
NDA सूत्रों के मुताबिक, जनता दल (यूनाइटेड) यानी JDU को लगभग 101 या 102 सीटें मिलने की संभावना है, जबकि बीजेपी को भी करीब 101 सीटों पर चुनाव लड़ने का मौका मिलेगा। वहीं, हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (HAM), रालोसपा (RLM) और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के हिस्से में बाकी सीटें आएंगी। सूत्रों के अनुसार, दलों के बीच चर्चा सौहार्दपूर्ण रही और किसी तरह की खींचतान नहीं हुई।
उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने भी गठबंधन की एकजुटता पर मुहर लगाते हुए कहा, “NDA में कोई नाराजगी नहीं है। सभी सहयोगी दलों ने अपनी राय रखी है और अब हम मजबूती के साथ चुनावी अभियान शुरू करेंगे।”