बिहार चुनाव (Bihar Election 2025) का ऐलान हो चुका है लेकिन अभी NDA या महागठबंधन में सीट बंटवारा नहीं हुआ है। सीट को लेकर दोनों गठबंधन में कुछ घटक दलों में नाराजगी की खबरें सामने आ रही है। इसी बीच जदयू, भाजपा और हम के नेताओं के बयान सामने आए हैं। उनका मानना है कि सीट बंटवारे में कोई भी समस्या नहीं है। हालांकि, एनडीए में सीट शेयरिंग को लेकर कुछ मतभेद सामने आए हैं, खासकर चिराग पासवान और जीतन राम मांझी की मांगों को लेकर। चिराग पासवान की पार्टी 25-30 सीटों की मांग पर अड़ी है, जबकि जीतन राम मांझी ने 15 सीटों की मांग की है।
NDA में सीटों के बंटवारे को लेकर बिहार सरकार में मंत्री अशोक चौधरी ने कहा, “हम बार-बार बोल रहे हैं कि NDA में सब कुछ अच्छा है। सीटों पर बात चल रही है। सभी पार्टी के कार्यकर्ता और लोग हैं जिन्हें संतुष्ट करना है हालांकि कहीं कोई समस्या नहीं है। हम समझते हैं कि एक-दो दिन में सब कुछ ठीक हो जाएगा।”
महागठबंधन पर JDU नेता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा, “ये ऐसा गठबंधन है जिसमें सबको पता है कि ये गठबंधन ज्यादा समय तक नहीं चलेगा। सबको दबाव बनाकर सीटें निकाल लेनी हैं। अगर कांग्रेस को लगता है कि उनका अपमान हो रहा है तो उन्हें गठबंधन से रिश्ता तोड़ लेना चाहिए। तेजस्वी यादव के इसारे पर ही कांग्रेस को अपमानित करने का काम मुकेश सहनी कर रहे हैं।”
Bihar Election 2025: जन सुराज की पहली लिस्ट आज, क्या खुद मैदान में उतरेंगे प्रशांत किशोर?
डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा है कि एनडीए गठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर कोई मतभेद नहीं है। और घटक दल के बड़े नेता शीर्ष नेतृत्व के साथ संपर्क में हैं। उन्होंने दावा किया है कि सीट शेयरिंग का मामला जल्दी ही ऐलान कर दिया जाएगा। सम्राट चौधरी ने यह भी कहा कि एनडीए गठबंधन में सभी दल एकजुट होकर चुनाव लड़ेंगे और उनका लक्ष्य बिहार को एक विकसित राज्य बनाना है। उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि वे हमेशा चुनावी प्रक्रिया पर सवाल उठाते हैं और वोट चोरी की बात करते हैं।
बिहार सरकार के मंत्री एवं हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेक्युलर) के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष कुमार सुमन ने NDA में सीटों के बंटवारे को लेकर जीतन राम मांझी की नाराजगी की खबरों पर कहा, “(NDA में) कोई दरार नहीं है। उन्होंने(जीतन राम मांझी) अपनी बातों और मांगों को, जनता और कार्यकर्ताओं की चिंताओं को सामने रखा है। हम समझते हैं कि NDA इस बात को समझती है और सहानुभूति पूर्वक विचार किया जाएगा। कल हमारी बैठक होगी और सब कुछ रात तक साफ हो जाएगा।”






















