Bihar Election 2025: बिहार की सियासत में चुनावी जंग अब शब्दों के तीरों से और तेज हो गई है। विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव के बयान — “हमें बिहार बदलने के लिए सिर्फ 20 महीने चाहिए” — पर अब एनडीए के तमाम बड़े नेताओं ने कड़ा पलटवार किया है। जेडीयू, भाजपा और एनडीए के सहयोगी दलों के नेताओं ने एक सुर में कहा है कि बिहार अब विकास के रास्ते से भटकने वाला नहीं, और जनता ‘लालटेन युग’ में लौटने के लिए किसी भी सूरत में तैयार नहीं है।
बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी ने राजद नेता तेजस्वी यादव के बयान पर कहा, “उनका(राजद) भी तो 15 साल का कार्यकाल रहा, उन्होंने 3.5-4 प्रतिशत विकास दर को 2.5% कर दिया और नीतीश कुमार ने 2.5% के विकास दर को 10.4% पहुंचा दिया… गुजरात पहले से विकसित है, बिहार विकासशील प्रदेशों में है। हम सभी लोग प्रयास कर रहे हैं…”
जेडीयू के वरिष्ठ नेता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में लगातार प्रगति हुई है। राज्य ने शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और बुनियादी ढांचे के क्षेत्र में उल्लेखनीय काम किया है। उन्होंने कहा — “तेजस्वी यादव कहते हैं कि उन्हें 20 महीने चाहिए, लेकिन वे बिहार में क्या बदलेंगे? क्या फिर से अपराध, अपहरण और बंदूक संस्कृति को कायम करेंगे? बिहार ने अब विकास के नए मानदंड तय कर दिए हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 50 लाख रोजगार देने का वादा पूरा किया है और अब 1 करोड़ रोजगार का संकल्प भी कैबिनेट से पारित हो चुका है। जनता जानती है कि कौन काम करता है और कौन केवल बयानबाजी।”
वहीं, बिहार के उपमुख्यमंत्री और भाजपा नेता सम्राट चौधरी ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव 2025 में एनडीए इस बार अपनी सर्वाधिक सीटें जीतकर इतिहास रचेगा। उन्होंने कहा कि जनता अब काम के आधार पर वोट करती है, वादों और अफवाहों पर नहीं। सम्राट चौधरी ने कहा — “40 साल कांग्रेस और 15 साल लालू शासन ने बिहार को पिछड़ा बनाकर रखा, लेकिन एनडीए की सरकार ने बिहार को विकास की मुख्यधारा में लाया है। यदि यह सरकार आगे भी जारी रहती है तो बिहार की समृद्धि और आगे जाएगी।”
छठ पूजा के बाद फिर बिहार आएंगे PM मोदी.. दिलीप जायसवाल बोले- NDA पांच पांडव, विपक्ष मुद्दाविहीन
इसी बीच केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने भी तेजस्वी यादव पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा — “तेजस्वी यादव के 20 महीने का वादा सिर्फ एक चुनावी जुमला है। वे विकास की बात नहीं करेंगे, बल्कि वही पुरानी राजनीति करेंगे जिसमें गरीबों की जमीन हड़पी जाती थी, अपहरण और डकैती का माहौल होता था। एनडीए सरकार ने पिछले दो दशकों में जो काम किए हैं, वे तेजस्वी यादव की सोच से भी परे हैं। महिलाओं, किसानों, युवाओं और गरीबों के उत्थान का काम नीतीश कुमार के नेतृत्व में हुआ है।”
भाजपा नेता विवेक ठाकुर ने कहा कि तेजस्वी यादव और उनका परिवार भ्रष्टाचार में लिप्त है, जिस कारण नीतीश कुमार को मजबूरी में उनसे नाता तोड़ना पड़ा था। उन्होंने कहा — “बिहार की जनता अब भ्रष्टाचार, परिवारवाद और अपराध की राजनीति को पहचान चुकी है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि तेजस्वी यादव अब भी वही बातें दोहरा रहे हैं, जिन पर पूरा बिहार हंस रहा है। उनका परिवार आधा समय जेल में और आधा समय बेल पर बिताता है। जनता ऐसे चेहरों को दोबारा मौका नहीं देने वाली।”





















