बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Election 2025) के पहले चरण के मतदान के बाद एनडीए खेमे में जबरदस्त उत्साह का माहौल है। केंद्रीय मंत्रियों से लेकर स्थानीय नेताओं तक, हर कोई दावा कर रहा है कि जनता ने विकास और स्थिरता के पक्ष में मतदान किया है। बिहार के सियासी गलियारों में अब चर्चा का केंद्र यह नहीं कि कौन आगे है, बल्कि यह है कि एनडीए कितने अंतर से जीत दर्ज करने जा रहा है।
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने पहले चरण के रुझानों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह मतदान दर्शाता है कि बिहार की जनता अब “जंगलराज और परिवारवाद” से मुक्त होकर एक विकसित बिहार चाहती है। उन्होंने विपक्षी गठबंधन पर तीखा हमला बोलते हुए कहा, “जिन लोगों ने कभी वोट चोरी कर बाबासाहेब अंबेडकर को सदन में जाने से रोका था, वही आज वोट चोरी का आरोप लगा रहे हैं। ये वही ‘घमंडिया गठबंधन’ है, जिसने बिहार की मतदाता सूची में रोहिंग्याओं और घुसपैठियों को शामिल कर युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ किया था।”
वहीं, केंद्रीय मंत्री और एलजेपी (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान ने भी पहले चरण के नतीजों को एनडीए के लिए निर्णायक बताते हुए कहा कि अब तस्वीर साफ हो चुकी है। उन्होंने कहा, “अगले हफ्ते जब हम सरकार बना रहे होंगे, तब महागठबंधन को अपने भ्रम से बाहर आना पड़ेगा। पहले चरण में ही एनडीए 100 सीटों के पार पहुंच चुका है। जनता ने इस बार 2010 का रिकॉर्ड तोड़ने का मन बना लिया है।”
सीतामढ़ी में गरजे PM मोदी.. कहा- नहीं चाहिए कट्टा सरकार!
चिराग ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि “वे लगातार हार की राजनीति के आदी हो चुके हैं, इसलिए अभी से बहाने बना रहे हैं। अगर उन्हें कोई समस्या है, तो वे न्यायालय जाएं, मीडिया में बयानबाजी क्यों कर रहे हैं?” चिराग ने यह भी कहा कि जनता अब महागठबंधन की अराजकता और डर के माहौल को नहीं झेलना चाहती। उन्होंने राजद कार्यकर्ताओं द्वारा कथित उत्पीड़न का जिक्र करते हुए कहा कि “लोग पहले से ही समझ चुके हैं कि अगर गलती से ये सत्ता में लौटे, तो बिहार फिर से अराजक हो जाएगा।”
भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूडी ने भी नित्यानंद राय और चिराग पासवान के सुर में सुर मिलाते हुए कहा, “बिहार का आधा चुनाव खत्म हो चुका है, और आधे में ही यह तय हो गया है कि नीतीश कुमार एक बार फिर बिहार के मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं। जनता ने ‘डबल इंजन सरकार’ पर भरोसा जताया है।”
इसी बीच, बिहार सरकार के मंत्री और जेडीयू उम्मीदवार मदन सहनी ने दावा किया कि पहले चरण के मतदान में एनडीए को भारी बढ़त मिली है। उन्होंने कहा, “दरभंगा समेत सभी 10 सीटों पर हम मजबूती से आगे हैं। जनता ने नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विश्वास जताया है। विपक्ष आपसी खींचतान में उलझा है जबकि एनडीए एकजुट होकर विकास का एजेंडा लेकर मैदान में उतरा है।”






















