बिहार विधानसभा चुनाव 2025 जैसे-जैसे करीब आ रहे हैं, राज्य की राजनीति में सरगर्मी और बढ़ गई है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अब सिर्फ सरकार की उपलब्धियों पर ही नहीं, बल्कि संगठन की मजबूती और प्रत्याशी चयन पर भी पूरी तरह फोकस कर रहे हैं। आज पटना स्थित सीएम आवास पर जेडीयू के कई बड़े नेताओं और संभावित उम्मीदवारों का जुटान होना तय माना जा रहा है। माना जा रहा है कि इस बैठक में टिकट बंटवारे से लेकर सीटों के समीकरण तक पर गहन चर्चा होगी।
सूत्रों के अनुसार, जिन चेहरों को जेडीयू 2025 के चुनाव में उतारने पर गंभीरता से विचार कर रही है, उन्हें व्यक्तिगत रूप से मुख्यमंत्री ने बुलाया है। यह रणनीति इस बात का संकेत है कि नीतीश कुमार अब हर सीट पर जीत का फार्मूला निकालने में जुट गए हैं। पार्टी के अंदरुनी समीकरण, जातिगत संतुलन, अल्पसंख्यक वोटों की हिस्सेदारी और विपक्ष की रणनीति पर भी विशेष मंथन हो सकता है।
इससे पहले नीतीश कुमार ने जेडीयू के प्रदेश कार्यालय में अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ से जुड़े नेताओं के साथ बैठक की थी। उस बैठक को लेकर राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि जेडीयू मुस्लिम और अन्य अल्पसंख्यक समुदायों को साधने की कोशिश में है ताकि आरजेडी और कांग्रेस के वोट बैंक में सेंध लगाई जा सके। सीएम आवास पर होने वाली बैठक को उसी कड़ी का अहम हिस्सा माना जा रहा है।






















