बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Election 2025) के नतीजों से ठीक एक दिन पहले सियासी माहौल अचानक गर्म हो गया जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार को बिना किसी तय कार्यक्रम के जेडीयू (JDU) के वॉर रूम पहुंच गए। इस अप्रत्याशित दौरे ने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है। सूत्रों के मुताबिक, यह वॉर रूम मतगणना से जुड़ी निगरानी, आंकड़ों के विश्लेषण और रणनीतिक फैसलों के लिए विशेष रूप से तैयार किया गया है।
मुख्यमंत्री का यह दौरा पहले से तय नहीं था, लेकिन जैसे-जैसे नतीजों का दिन करीब आ रहा है, वैसे-वैसे सभी राजनीतिक दलों में गतिविधियां तेज होती जा रही हैं। नीतीश कुमार के अचानक पहुंचने से वहां मौजूद कार्यकर्ता और अधिकारी भी चौंक गए। उन्होंने लगभग दस मिनट तक वॉर रूम में रहकर पार्टी की तैयारियों का जायजा लिया और चुनाव संचालन से जुड़े कोर टीम सदस्यों से विस्तार से बातचीत की।
RJD नेता सुनील सिंह पर FIR दर्ज.. मतगणना को लेकर भड़काऊ बयान देने का आरोप
सूत्रों के अनुसार, नीतीश कुमार ने मतगणना के दिन की तैयारियों, बूथवार डाटा एनालिसिस और वोट ट्रेंड्स की रीयल टाइम मॉनिटरिंग को लेकर जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों और कर्मचारियों को यह स्पष्ट निर्देश दिया कि मतगणना के दौरान संयम बनाए रखें, अफवाहों पर ध्यान न दें और हर स्थिति पर नजर रखें।
जेडीयू का यह वॉर रूम पूरी तरह हाईटेक मॉनिटरिंग सिस्टम से सुसज्जित है। विशाल स्क्रीन पर रीयल टाइम वोट काउंटिंग, रुझानों (Trends) और सीटवार आंकड़ों की निगरानी की जा रही है। हर विधानसभा क्षेत्र से सीधे पार्टी एजेंट्स और कोऑर्डिनेटर्स से फीडबैक लिया जा रहा है। यह डिजिटल वॉर रूम न सिर्फ चुनावी डेटा विश्लेषण के लिए बल्कि त्वरित रणनीतिक फैसलों के लिए भी अहम भूमिका निभा रहा है।






















