जैसे-जैसे बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Election 2025) करीब आ रहा है, वैसे-वैसे राज्य की राजनीति गरमाती जा रही है। हर राजनीतिक दल अपने-अपने स्तर पर चुनावी तैयारी में जुट चुका है। इसी क्रम में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) ने पटना के रविंद्र भवन में राष्ट्रीय अधिवेशन का आयोजन किया। इस अधिवेशन में पार्टी प्रमुख ओमप्रकाश राजभर ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान बड़ा बयान दिया और एनडीए गठबंधन को लेकर अपनी पार्टी की रणनीति साफ की।
भागलपुर में युवा शंखनाद: अनुराग ठाकुर और डिप्टी सीएम विजय सिन्हा का राहुल-तेजस्वी पर बड़ा हमला
ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि उनकी पार्टी पिछले 20 सालों से लगातार बिहार में चुनाव लड़ती आ रही है और इस बार भी संगठन पूरी मजबूती के साथ मैदान में उतरेगा। उन्होंने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बिहार सहित पूरे देश में विकास कार्य तेजी से हुए हैं। राजभर ने कहा कि ऐसे समय में उनकी पार्टी का उद्देश्य पीएम मोदी के हाथों को और मजबूत करना है।

उन्होंने ऐलान किया कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में सुभासपा एनडीए के बैनर तले 29 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। उनके इस बयान से साफ है कि बिहार की चुनावी राजनीति में सुभासपा खुद को निर्णायक भूमिका में देख रही है।






















