बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Election 2025:) की तैयारियों के बीच सूबे की राजनीति में बयानबाजी का पारा चढ़ गया है। निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता अब बीजेपी की “चाल” और “साजिश” को अच्छी तरह समझ चुकी है। साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर बड़ा दावा करते हुए कहा कि बीजेपी की योजना थी कि नीतीश कुमार को हटाया जाए, लेकिन अब जनता को सच्चाई पता चल गई है।
पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव ने अपने बयान में कहा कि, “भाजपा लगातार यह माहौल बनाने में जुटी थी कि नीतीश कुमार शारीरिक और मानसिक रूप से कमजोर हैं, लेकिन नीतीश कुमार ने जनता के सामने यह साबित कर दिया है कि वे पूरी तरह स्वस्थ हैं और मजबूत नेतृत्व दे रहे हैं। जनता अब समझ चुकी है कि बीजेपी कितनी लालची है और बिहार की सत्ता के लिए वह किस हद तक जा सकती है।”
मुकेश सहनी छोड़ देंगे महागठबंधन ? कांग्रेस नेताओं ने क्या कहा
पप्पू यादव ने कहा कि बिहार की राजनीति में बीजेपी की रणनीति साफ दिख रही है — वह सत्ता के लिए गठबंधन के भीतर अस्थिरता पैदा करने की कोशिश कर रही है। “जनता अब सब समझ चुकी है। बिहार के लोग जागरूक हैं और उन्होंने यह तय कर लिया है कि इस बार प्रदेश को झूठे वादों से नहीं, सच्चे विकास से जोड़ना है,” उन्होंने कहा।
उन्होंने आगे राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (RLSP) के संस्थापक उपेंद्र कुशवाहा का भी जिक्र किया और कहा कि, “उपेंद्र कुशवाहा खुद यह मान चुके हैं कि एनडीए में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा। ये बयान खुद इस बात का सबूत है कि बीजेपी के भीतर दरारें बढ़ रही हैं।”






















