बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Election 2025) : पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने एग्जिट पोल और सियासी गणनाओं पर तीखा हमला बोलते हुए कहा है कि चुनाव नतीजों की बात आधे घंटे में तय कर दी जाती है और वास्तविक जनभावना इससे अलग है। पप्पू यादव का कहना है कि सीमांचल की 24 सीटों में भाजपा केवल सात-आठ सीट ही जीतने में सफल रहेगी और पूरे प्रदेश में NDA का आंकड़ा भी उससे अधिक नहीं होगा।
राघोपुर से हार रहे हैं तेजस्वी यादव.. NDA नेताओं ने कर दिया बड़ा दावा
उन्होंने आरोप लगाया कि चुनावी गणनाएँ, पोल और नतीजों की बातें पहले ही तैयार कर ली जाती हैं ताकि सत्ता के दुरुपयोग से परिणामों को अपने पक्ष में टहला दिया जाए। पप्पू यादव ने सीधे-सीधे कहा कि युवा और जनता बदलाव चाहती है और उन्होंने उन पर भ्रष्टाचार व चुनावी अनियमितताओं के आरोप लगाए जिनके पास सत्ता है।
पटना में 14 विधानसभा क्षेत्रों के वोटों की गिनती.. विजय जुलूस पर रोक, 16 नवंबर तक आचार संहिता लागू
उन्होंने महिलाओं को कथित रूप से बांटे जा रहे पैसों और वोट प्रतिशत के दावों का जिक्र करते हुए बताया कि चुनावी दांव-पेंच और पैसों के लेन-देन से असली जनमत छिपाया जा रहा है। उनके मुताबिक, 69 लाख जैसे आंकड़ों के बाद वोट प्रतिशत अचानक गायब हो जाना और छोटी-छोटी रकम बांटने जैसे दावों से मतदाताओं का भरोसा टूटता है।






















