बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Election 2025) की तारीखों के ऐलान के बाद सियासी हलचल तेज़ हो गई है। पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने इस घोषणा पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वोटों की गिनती देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के जन्मदिन पर होना एक “प्रतीकात्मक जीत” है। उन्होंने कहा, “वोट की गिनती जवाहरलाल नेहरू के जन्मदिन के दिन है। ये पहले ही हम लोगों की जीत है, जनता की जीत होगी।”
पप्पू यादव ने कहा कि इस बार का चुनाव किसी व्यक्ति या पद का नहीं, बल्कि “जनता के मुद्दों” का चुनाव है। उन्होंने स्पष्ट किया कि मुख्यमंत्री कौन बनेगा, यह सवाल अब गौण है — अहम बात यह है कि बिहार के लोग किसे अपना भविष्य सौंपना चाहते हैं। तेजस्वी यादव के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा, “सीएम मुद्दा नहीं है, व्यक्ति मुद्दा नहीं है। बिहार और बिहारी मुद्दा हैं। जनता मुद्दा है। NDA ने 16 साल में जो दुर्गति की है, वही असली मुद्दा है — पलायन, रोजगार और विकास।”
तेजस्वी यादव का आरोप: ‘CJI पर नहीं, बाबा साहेब पर फेंका गया जूता’, BJP पर साधा निशाना
पप्पू यादव ने भाजपा पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि सत्तारूढ़ पार्टी हर चीज़ तय करती है — चाहे प्रधानमंत्री हो या मुख्यमंत्री। उन्होंने आरोप लगाया कि “भाजपा पैसे और सत्ता के बल पर वोट हासिल करने की कोशिश कर रही है, जबकि विकास के वादे सिर्फ भाषणों तक सीमित हैं।”
निर्दलीय सांसद ने चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर भी बड़ा सवाल खड़ा किया। उन्होंने कहा, “अब चुनाव आयोग स्वतंत्र नहीं रहा। वह सत्तारूढ़ दल के इशारों पर काम कर रहा है। जब भाजपा तय करती है कि चुनाव कब होंगे, आयोग बस उस पर मुहर लगा देता है।” यादव ने कहा कि चुनाव से ठीक पहले सरकारी परियोजनाओं का उद्घाटन पारदर्शिता पर सवाल उठाता है। “मेट्रो बनी नहीं, काम पूरे नहीं हुए, लेकिन उद्घाटन पर उद्घाटन किए जा रहे हैं।
बिहार चुनाव 2025: लालू यादव का एनडीए पर तंज, बोले ‘छह और ग्यारह NDA नौ दो ग्यारह’
उन्होंने आगे कहा कि रेलवे से विशेष ट्रेनें चलाना, बसों की सुविधा देना, ये सब चुनावी रणनीति का हिस्सा हैं। “भाजपा सरकार सिर्फ दिखावा कर रही है, असल विकास ज़मीन पर कहीं नहीं दिखता।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व ट्विटर) पर भी उन्होंने अपनी नाराजगी जताई। यादव ने लिखा, “इतना बेशर्म चुनाव आयोग कभी नहीं देखा। भाजपा मुख्यालय से चुनाव कार्यक्रम भेजा गया और मुख्य चुनाव आयुक्त ने बस पढ़ दिया।” उन्होंने कहा कि बिहार का हर बच्चा जानता था — “जैसे ही अधूरे मेट्रो प्रोजेक्ट का उद्घाटन होगा, वैसे ही चुनाव की तारीखें घोषित होंगी।” पप्पू यादव ने दावा किया कि विपक्षी दल और कांग्रेस पहले से चुनावी तैयारी में जुटे हैं। “जनता अब बदलाव चाहती है, अगर वोट चोरी नहीं हुई तो इस बार जनता की जीत तय है।






















