Pappu Yadav Bihar Election 2025: पूर्णिया के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने एक बार फिर महागठबंधन की राजनीति में नई हलचल मचा दी है। उन्होंने सीट बंटवारे को लेकर चल रहे विवादों पर बयान देते हुए कहा कि “यह चुनाव सीटों की नहीं, सम्मान, विकास और जनता के विश्वास की लड़ाई है।”
पप्पू यादव ने महागठबंधन की एकजुटता पर बल देते हुए कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी हमेशा अपनी पार्टी और कार्यकर्ताओं के सम्मान के अनुसार जीते हैं, और यही कारण है कि वह देशभर में एक वैचारिक लड़ाई का चेहरा बने हुए हैं। यादव ने कहा, “गठबंधन धर्म सर्वोपरि है, चाहे पार्टी बड़ी हो या छोटी। असली मुद्दा बिहार की जनता और INDIA गठबंधन की जीत का है, सीटें गौण हैं। यह चुनाव ‘विनाश बनाम विकास’ की जंग है, जिसे राहुल गांधी के प्रेम, संघर्ष और विकास की सोच पर लड़ा जाएगा।”
भाजपा की टिकट सूची लगभग फाइनल, 8 घंटे की मैराथन बैठक में तय हुए नाम.. 80% पुराने चेहरों को फिर मौका
पप्पू यादव का यह बयान ऐसे समय में आया है जब महागठबंधन के अंदर सीट शेयरिंग को लेकर खींचतान जारी है। कांग्रेस और राजद के बीच सीटों के अनुपात को लेकर मतभेद लगातार सुर्खियों में हैं। यादव ने बिना किसी नाम लिए राजद पर भी निशाना साधा और कहा कि “पहले जो राजद थी, वह मास पार्टी थी, लेकिन अब ‘टेक्निकल’ राजद बन चुकी है। राजनीति में तकनीक जरूरी है, लेकिन जमीन से जुड़ाव उससे भी ज्यादा जरूरी है। अगर आप ‘टेक्निकल चीजों’ में फंसेंगे तो जनता से दूरी बढ़ेगी और देरी भी होगी।”
उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस को उसके सम्मान और हिस्से का अधिकार मिलना चाहिए, और राहुल गांधी के रहते कांग्रेस के सम्मान को कोई छीन नहीं सकता। उन्होंने सभी महागठबंधन सहयोगियों से अपील की कि वे आपसी मतभेदों से ऊपर उठकर जनता के मुद्दों पर एकजुटता दिखाएं।






















