बिहार विधान सभा चुनाव (Bihar Election 2025 Counting) का सबसे अहम चरण अब अपने निर्णायक मोड़ पर पहुंच गया है। राजधानी पटना में मतगणना की तैयारियाँ पूरी हो चुकी हैं। जिला प्रशासन ने बताया है कि पटना जिले के सभी 14 विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना 14 नवंबर 2025 को प्रातः 8 बजे से ए.एन. कॉलेज, पटना में शुरू होगी। यातायात प्रबन्धन, लोक सुविधा एवं जनहित के दृष्टिकोण से पटना जिला के सभी विद्यालयों में 14 नवम्बर को 12वीं कक्षा तक पठन-पाठन स्थगित रहेगा।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी ने जानकारी दी कि मतगणना के दिन सुरक्षा, यातायात और जनसुविधा के मद्देनज़र प्रशासन ने विशेष इंतज़ाम किए हैं। भीड़ और संभावित जाम की स्थिति से निपटने के लिए पटना के सभी स्कूलों में 12वीं कक्षा तक की पढ़ाई एक दिन के लिए स्थगित कर दी गई है। प्रशासन का कहना है कि यह निर्णय जनता की सुविधा और मतगणना कार्य में निर्बाध व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से लिया गया है।
ए.एन. कॉलेज के आसपास सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखी गई है। ट्रैफिक डीएसपी अनिल कुमार के अनुसार, मतगणना केंद्र के 500 मीटर के दायरे में आम वाहनों का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। बोरिंग रोड तपस्या मोड़ से लेकर पानीटंकी तक किसी भी वाहन को गुजरने की अनुमति नहीं होगी। केवल एंबुलेंस, पुलिस और आवश्यक सेवाओं से जुड़े वाहनों को ही आने-जाने की अनुमति दी जाएगी।
वाहन पार्किंग के लिए प्रशासन ने वैकल्पिक स्थान तय किए हैं। अटल पथ और तपस्या मोड़ के पीछे अस्थायी पार्किंग की व्यवस्था की गई है ताकि आसपास के इलाकों में जाम की स्थिति न बने। जिला प्रशासन ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे मतगणना केंद्र की ओर अनावश्यक रूप से न जाएं और वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें।






















