बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Election 2025) के पहले चरण की 121 सीटों पर नामांकन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और अब राज्य का राजनीतिक माहौल पूरी तरह चुनावी रंग में रंग चुका है। मतदान 6 नवंबर को होना है, और इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बिहार में बड़ी एंट्री तय मानी जा रही है। सूत्रों के मुताबिक, पीएम मोदी पहले चरण की वोटिंग से पहले बिहार में कुल 12 विशाल जनसभाएं करेंगे, जो अलग-अलग जिलों में कई चरणों में आयोजित की जाएंगी।
बीजेपी और एनडीए के लिए मोदी की ये रैलियां चुनावी रणनीति का अहम हिस्सा मानी जा रही हैं। पार्टी का मानना है कि पीएम मोदी की लोकप्रियता और उनकी जनसंपर्क क्षमता राज्य में एनडीए के पक्ष में मजबूत लहर पैदा कर सकती है। बिहार बीजेपी के संगठन ने इन रैलियों को “मोदी मिशन बिहार” का नाम देते हुए पूरी ताकत झोंक दी है।
चिराग पासवान की अमित शाह से अहम मुलाकात.. बोले- एनडीए में ‘क्लियर प्लान’, महागठबंधन में ‘कंफ्यूजन’
जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पहला बिहार दौरा 23 अक्टूबर को होगा, जिसमें वे सासाराम, गया और भागलपुर में रैलियां करेंगे। इसके बाद 28 अक्टूबर को दरभंगा, मुजफ्फरपुर और पटना में उनकी सभाएं होंगी। 1 नवंबर को छपरा, पूर्वी चंपारण और समस्तीपुर, जबकि 3 नवंबर को पश्चिम चंपारण, सहरसा और अररिया के फारबिसगंज में पीएम मोदी जनता को संबोधित करेंगे।
बीजेपी नेताओं का दावा है कि बिहार में जनता का पीएम मोदी पर गहरा भरोसा है, क्योंकि केंद्र सरकार की योजनाओं का सबसे अधिक लाभ गरीब वर्ग को मिला है। प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्ज्वला, किसान सम्मान निधि और आयुष्मान भारत जैसी योजनाओं ने ग्रामीण बिहार में सरकार की साख को मजबूत किया है। इसी भरोसे को भुनाने के लिए पार्टी ने मोदी की 12 रैलियों को रणनीतिक रूप से प्लान किया है, ताकि राज्य के उत्तर से दक्षिण और पूर्व से पश्चिम तक हर इलाका कवर हो सके।




















