राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के पूर्व एमएलसी सुनील सिंह (RJD Leader Sunil Singh Controversy) अपने विवादित बयान को लेकर कानूनी मुश्किलों में फंस गए हैं। सुनील सिंह ने मीडिया से बातचीत में कहा था कि अगर मतगणना के दौरान किसी तरह की धांधली या गड़बड़ी हुई, तो “बिहार की सड़कों पर नेपाल जैसा नजारा” देखने को मिलेगा। यह बयान सामने आते ही न सिर्फ राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई बल्कि प्रशासनिक स्तर पर भी इसका असर देखा गया।
पटना में कल बंद रहेंगे 12वीं तक के सभी स्कूल.. ट्रैफिक व्यवस्था भी बदलेगी, देख लीजिए
बिहार के पुलिस महानिदेशक (DGP) विनय कुमार ने इसे गंभीर मामला मानते हुए तत्काल सख्त कार्रवाई का आदेश जारी किया है। उन्होंने कहा कि यह बयान चुनावी प्रक्रिया को प्रभावित करने वाला और कानून व्यवस्था के लिए खतरा है। DGP ने साफ किया कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में इस तरह के उकसाने वाले बयान की कोई जगह नहीं है और सुनील सिंह के खिलाफ FIR दर्ज करने के निर्देश दिए गए हैं।
RJD नेता के इस बयान को सत्ताधारी एनडीए खेमे ने ‘अराजकता फैलाने की कोशिश’ करार दिया है। भाजपा नेताओं का कहना है कि विपक्ष पहले से ही हार की आशंका में चुनाव आयोग और प्रशासन पर आरोप लगाने की तैयारी कर रहा है। वहीं, राजद नेताओं का कहना है कि सुनील सिंह ने सिर्फ जनता की भावना को व्यक्त किया है और सरकार चुनाव परिणामों को प्रभावित करने की कोशिश कर रही है।






















