बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Election 2025) के दूसरे चरण के मतदान से पहले प्रचार थम चुका है, और इसी बीच राज्य के उपमुख्यमंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता सम्राट चौधरी ने बड़ा बयान देकर राजनीतिक माहौल को गर्मा दिया है। उन्होंने एनडीए के प्रचार अभियान को “विकास और स्थिरता का अभियान” बताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी, चिराग पासवान और उपेंद्र कुशवाहा को धन्यवाद दिया जिन्होंने बिहार में लगातार जनसमर्थन जुटाया।
सम्राट चौधरी ने कहा कि पहले चरण के चुनाव में जनता ने NDA को अपार समर्थन दिया है और करीब 100 सीटों पर NDA को बढ़त मिलती दिख रही है। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता ने एक बार फिर विकास और सुशासन को चुना है। उनका कहना था कि जनता ने लालू यादव परिवार की राजनीति को नकार दिया है, जैसे 2010 में ‘लालटेन युग’ का अंत हुआ था, वैसा ही दृश्य एक बार फिर देखने को मिलेगा।
भीड़ देखकर खेसारी की सभा में हेलीकॉप्टर उतारने लगे सम्राट चौधरी.. RJD का झंडा देखकर लिया यु टर्न !
उपमुख्यमंत्री ने नीतीश कुमार को लेकर भी स्थिति साफ करते हुए कहा कि “NDA में कोई वैकेंसी नहीं है, नीतीश कुमार आज भी मुख्यमंत्री हैं और कल भी रहेंगे।” यह बयान उन अटकलों पर सीधा जवाब था, जिनमें मुख्यमंत्री पद को लेकर भाजपा-नीतीश के रिश्तों पर सवाल उठाए जा रहे थे।
सम्राट चौधरी ने लालू परिवार पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि “लालू यादव के परिवार का कोई सदस्य इस बार चुनाव नहीं जीत पाएगा।” उन्होंने व्यंग्य करते हुए कहा कि अब बिहार में ‘लालटेन’ का दौर खत्म हो चुका है — “ना अब दुकान में लालटेन मिलता है और ना ही किसी के घर में।”
उन्होंने कांग्रेस और गांधी परिवार पर भी निशाना साधा। सम्राट चौधरी ने कहा, “बिहार लोकतंत्र की जननी है। यहां जनता तय करती है कि कौन कहां बैठेगा। यह गांधी परिवार की जागीर नहीं है। राहुल गांधी हमेशा रोने के बहाने ढूंढते हैं, लेकिन जनता सबका हिसाब रखती है।” उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस ने 55 वर्षों तक देश को लूटा, पिछड़ों और दलितों के हक को कुचला, आरक्षण का विरोध किया — अब जनता हर पाप का हिसाब ले रही है।






















