बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Election 2025) के दूसरे और अंतिम चरण का मतदान आज सुबह 7 बजे से शुरू हो गया, जो शाम 5 बजे तक चलेगा। इस चरण में 3 करोड़ 70 लाख से अधिक मतदाता राज्य की 122 सीटों पर कुल 1302 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। यह चुनावी प्रक्रिया बिहार की राजनीति के लिए अहम मोड़ पर है, क्योंकि इस चरण में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सरकार के आधा दर्जन से अधिक मंत्री भी चुनावी मैदान में हैं। बिहार विधानसभा की 122 सीटों पर आज मतदान हो रहा है।
टोटो से मतदान करने पहुंचे राजेश राम.. कुमार सर्वजीत और अजित शर्मा ने परिवार के साथ वोटिंग की
बिहार में दूसरे और अंतिम चरण के विधानसभा चुनाव में पहले चार घंटे यानी 11 बजे तक 31.38 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है। राज्य निर्वाचन कार्यालय के अनुसार, मंगलवार की सुबह सात बजे से 122 विधानसभा क्षेत्र के 45399 मतदान केंद्रों पर जारी मतदान में पूर्वाह्न 11 बजे तक 31.38 प्रतिशत वोट पड़े हैं । पहले चार घंटे में किशनगंज जिले में सबसे अधिक 34.74 प्रतिशत जबकि नवादा जिले में सबसे कम 29.02 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान में हिस्सा लिया है।

1. 203- रामगढ़ 30.92
2. 204-मोहनियां 32.91
3. 205- भभुआ 31.74
4. 206- चैनपुर 32.31






















