बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Election 2025) की सरगर्मी जैसे-जैसे तेज हो रही है, राजनीतिक बयानबाजी और दावेदारी भी अपने चरम पर पहुंच गई है। इसी कड़ी में शिवहर विधानसभा सीट एक बार फिर सुर्खियों में है। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) छोड़कर जनता दल यूनाइटेड (जदयू) का दामन थाम चुके विधायक चेतन आनंद ने अपने तीखे बयान से सियासी हलचल बढ़ा दी है। उन्होंने साफ कर दिया है कि शिवहर में किसी भी तरह की “वैकेंसी” नहीं है और इस सीट पर उनकी पकड़ मजबूत है।
चेतन आनंद ने अपने बयान में कहा कि हर पार्टी के भीतर खींचतान चल रही है, चाहे वह राजद हो, भाजपा या फिर जदयू। कई नेता खुद को दावेदार बताते हैं लेकिन इन सबका कोई महत्व नहीं है, क्योंकि शिवहर सीट पर किसी रिक्ति की गुंजाइश ही नहीं है। उन्होंने विपक्षी खेमे और अन्य नेताओं पर कटाक्ष करते हुए कहा कि किसे टेंशन है और कौन दावेदारी कर रहा है, यह उनकी समस्या है, जबकि वे खुद अपनी तैयारी में पूरी तरह मुस्तैद हैं।
विधायक ने यह भी दोहराया कि एनडीए की सरकार बनाने में उनकी भूमिका स्वाभाविक और अहम रही है। उनका कहना है कि शिवहर की राजनीति में उनकी स्थिति निर्विवाद है और इस पर पार्टी के किसी भी वरिष्ठ नेता से पूछने पर वही जवाब मिलेगा कि यहां कोई रिक्ति नहीं है।






















