Supriya Shrinate Vs Samrat Choudhary: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं, वैसे-वैसे सियासी बयानबाज़ी और आरोप-प्रत्यारोप का दौर तेज़ होता जा रहा है। कांग्रेस की प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी पर एक के बाद एक गंभीर आरोप लगाकर बिहार की राजनीति में नई हलचल मचा दी है। श्रीनेत ने कहा कि बीजेपी जनता के असली मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए केवल बयानबाज़ी में माहिर है, लेकिन अब बिहार की जनता सवाल पूछ रही है — “रोजगार कहाँ है, शिक्षा कैसी है, और कानून-व्यवस्था पर सरकार की जवाबदेही कब तय होगी?”
सुप्रिया श्रीनेत ने सम्राट चौधरी की उम्र को लेकर बड़ा सवाल उठाया है। उन्होंने कहा कि सम्राट चौधरी ने 1995 के तारापुर हत्याकांड में बेल पाने के लिए अपने हलफनामे में उम्र 15 वर्ष बताई थी। जबकि 2010 के हलफनामे में उन्होंने खुद को 28 वर्ष का बताया। अब 2025 में उन्होंने चुनावी दस्तावेज़ों में अपनी उम्र 56 वर्ष बताई है। ऐसे में सवाल यह उठता है कि आखिर यह “राजनीतिक जादू” कैसे हो रहा है? क्या बीजेपी के नेताओं के पास उम्र घटाने-बढ़ाने की कोई खास तकनीक है?
कल पटना में PM मोदी का रोड शो.. कटिहार से सहरसा तक जनसभाओं की बौछार
कांग्रेस प्रवक्ता ने आगे कहा कि यह सिर्फ एक व्यक्ति की कहानी नहीं, बल्कि बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व — नरेंद्र मोदी और अमित शाह — की राजनीति की सच्चाई को उजागर करती है। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी की “डबल इंजन सरकार” झूठ और फरेब के सहारे चल रही है। सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि जब इतने गंभीर दस्तावेज़ी विरोधाभास मौजूद हैं, तब चुनाव आयोग की चुप्पी खुद सवालों के घेरे में है।
नेताओं के हेलिकॉप्टर ग्राउंडेड.. नीतीश कुमार निकले सड़क मार्ग से, तेजस्वी यादव करेंगे वर्चुअल सभा
उन्होंने यह भी याद दिलाया कि 2003 में सुप्रीम कोर्ट ने सम्राट चौधरी के निर्वाचन को रद्द करते हुए उन्हें अयोग्य घोषित किया था। अदालत ने यह निर्णय बिहार सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड के सर्टिफिकेट के आधार पर दिया था, जिसमें उनकी जन्मतिथि 1981 बताई गई थी। इस फैसले के बाद सम्राट चौधरी को मंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था। सुप्रिया श्रीनेत का कहना है कि अगर अदालत ने तब यह पाया था कि उम्र के कागजात फर्जी हैं, तो आज वही व्यक्ति बीजेपी के पोस्टर बॉय के रूप में प्रचार कर रहे हैं — यह लोकतंत्र के लिए गंभीर संकेत हैं।






















