Bihar Election 2025: लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख पशुपति कुमार पारस के सबसे भरोसेमंद माने जाने वाले नेता और बाहुबली छवि वाले पूर्व सांसद सूरजभान सिंह ने पार्टी से इस्तीफा देकर राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) का दामन थाम लिया है। इस कदम ने बिहार की राजनीति में नई हलचल मचा दी है और पशुपति पारस की पार्टी को बड़ा झटका दिया है।
दिल्ली और पटना में लंबे समय से चल रही सियासी अटकलों पर विराम लगाते हुए सूरजभान सिंह ने बुधवार को तेजस्वी यादव की मौजूदगी में आरजेडी की सदस्यता ग्रहण की। तेजस्वी यादव ने उन्हें पार्टी में स्वागत करते हुए कहा कि “आरजेडी हर उस नेता के साथ है जो सामाजिक न्याय और विकास के मुद्दे पर ईमानदारी से लड़ना चाहता है।”
आरजेडी में शामिल होने के बाद सूरजभान सिंह ने कहा, “एनडीए में मेरे साथ क्या हुआ, यह किसी से छुपा नहीं है।” उन्होंने यह भी जानकारी दी कि उनकी पत्नी बीना देवी आज मोकामा विधानसभा सीट से राजद प्रत्याशी के तौर पर नामांकन दाखिल करेंगी।
पशुपति पारस महागठबंधन में नहीं होंगे शामिल.. ओवैसी के साथ लड़ेंगे बिहार चुनाव
सूरजभान सिंह का यह कदम केवल एक राजनीतिक बदलाव नहीं, बल्कि महागठबंधन के लिए एक रणनीतिक बढ़त भी माना जा रहा है। खास बात यह है कि उनकी पत्नी वीणा देवी पहले से ही आरजेडी में सक्रिय हैं और अब पार्टी सूत्रों के अनुसार, उन्हें मोकामा विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया जा सकता है। बताया जा रहा है कि वीणा देवी गुरुवार को आरजेडी के सिंबल पर अपना नामांकन भी दाखिल करेंगी।