RJD Congress seat sharing Bihar: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 का माहौल हर गुजरते दिन के साथ और दिलचस्प होता जा रहा है। महागठबंधन के दो प्रमुख घटक राष्ट्रीय जनता दल (RJD) और कांग्रेस, जहां सीट बंटवारे को लेकर रस्साकशी में उलझे दिख रहे हैं, वहीं रविवार को सामने आई एक तस्वीर ने इस सियासी समीकरण में नई उम्मीद जगा दी है।
दरअसल, आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और उनके बेटे तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) रविवार को पटना से दिल्ली रवाना हुए। उसी फ्लाइट में कांग्रेस सांसद और बिहार कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अखिलेश प्रसाद सिंह भी मौजूद थे। फ्लाइट के अंदर की जो तस्वीर सामने आई है, उसमें तेजस्वी यादव और अखिलेश प्रसाद सिंह एक-दूसरे से मुस्कुराते हुए बातें करते नजर आ रहे हैं। यह तस्वीर सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो गई है।
यह मुलाकात ऐसे समय में हुई है जब आरजेडी और कांग्रेस के बीच सीट बंटवारे पर बातचीत लगभग ठप पड़ी हुई थी। सूत्रों की मानें तो कांग्रेस 60 से अधिक सीटों की मांग कर रही है, जबकि आरजेडी अपने कोटे से इतनी सीटें देने के पक्ष में नहीं है। महागठबंधन के अंदर बढ़ते तनाव के बीच इस फ्लाइट मुलाकात ने सियासी संदेश दिया है कि बातचीत के दरवाजे अब भी खुले हैं और सुलह की संभावनाएं कायम हैं।
माना जा रहा है कि यह तस्वीर सिर्फ संयोग नहीं, बल्कि “संदेश” है। बिहार की राजनीति में लंबे समय से चल रहे गठबंधन समीकरणों के बीच यह मुलाकात आने वाले दिनों में डील को नया मोड़ दे सकती है। कांग्रेस सांसद अखिलेश प्रसाद सिंह, जो बिहार कांग्रेस के दिल्ली कनेक्शन माने जाते हैं, अब आरजेडी और कांग्रेस के बीच पुल का काम कर सकते हैं।
वहीं लालू प्रसाद यादव के दिल्ली पहुंचने को भी सिर्फ संगठनात्मक मीटिंग के रूप में नहीं देखा जा रहा है। बताया जा रहा है कि वे दिल्ली में कांग्रेस हाईकमान से मुलाकात कर सकते हैं और सीट बंटवारे को लेकर आखिरी फॉर्मूला तय करने की कोशिश करेंगे। सूत्रों के अनुसार, कल तक यानि 13 अक्टूबर को सीट शेयरिंग पर बड़ा ऐलान हो सकता है।