Tejashwi Yadav Bihar statement: महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने शनिवार को एक बार फिर एनडीए सरकार पर करारा हमला बोला। उन्होंने कहा कि बिहार अब परिवर्तन के मूड में है, जनता भ्रष्टाचार से तंग आ चुकी है और इस बार बदलाव तय है। मुकेश साहनी को उपमुख्यमंत्री घोषित करने पर उठे विवाद पर तेजस्वी यादव ने कहा कि “अति पिछड़ा समाज के खिलाफ भाजपा का असली चेहरा सामने आ गया है। हमने जैसे ही एक अति पिछड़े नेता को डिप्टी सीएम घोषित किया, भाजपा नेताओं को इससे परेशानी होने लगी। वे अब ट्रोलिंग और नफरत की राजनीति कर रहे हैं।” खगड़िया में उनकी सभा रद्द किए जाने को लेकर तेजस्वी ने कहा कि “यह तानाशाही है। भाजपा और प्रशासन को जनता की भीड़ से डर लग रहा है। लेकिन जनता अब किसी के दबाव में आने वाली नहीं है।”
तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार को जानबूझकर पिछड़ा और गरीब बनाकर रखा गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि पिछले दो दशकों में बिहार में एक भी बड़ा उद्योग या कारखाना नहीं लगा, जबकि गुजरात में एक के बाद एक इंडस्ट्रीज खुलती जा रही हैं। तेजस्वी ने सवाल उठाया कि “जब हर कारखाना गुजरात में खुलेगा, हर निवेश मीट गुजरात में होगा, हर स्टेडियम गुजरात में बनेगा, तो फिर बिहार से वोट क्यों मांगा जा रहा है?”
बिहार में आज.. अमित शाह की रैली, बक्सर में सीएम नीतीश कुमार.. तेजस्वी का भी धुआंधार प्रचार
उन्होंने कहा कि बिहार की जनता अब यह सब समझ चुकी है। उन्होंने कहा, “ये लोग बिहार को केवल बदनाम करते हैं। नफरत फैलाने की राजनीति करते हैं। बिहार के विकास पर कोई सकारात्मक बात नहीं होती। सिर्फ झूठे वादे और प्रचार से जनता को बहकाया जा रहा है।”
तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह पर हमला बोला है। तेजस्वी ने कहा, प्रधानमंत्री जी बताइए, 11 साल में बिहार को क्या दिया? सिर्फ ठगने का काम किया है। अगर गुजरात को जितना दिया, उसका 1% भी बिहार को मिला होता तो आज राज्य की यह स्थिति नहीं होती।
तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में महंगाई और बेरोजगारी चरम पर है, लोग पलायन को मजबूर हैं, इसलिए जनता ने मन बना लिया है कि इस बार परिवर्तन होकर रहेगा। उन्होंने भाजपा पर अल्पसंख्यकों को लेकर दोहरे रवैये का आरोप लगाते हुए कहा, “अब इन्हें अल्पसंख्यकों की याद आ रही है, लेकिन घबराने की जरूरत नहीं, हम सभी वर्गों को साथ लेकर चलने वाले हैं। जल्द ही अल्पसंख्यक उपमुख्यमंत्री की घोषणा करेंगे। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव और अन्य नेताओं को प्रचार में उतारने पर तेजस्वी ने तंज कसते हुए कहा कि “बिहार के लोग इन्हें जानते तक नहीं”, इस बार परिवर्तन निश्चित है।






















