बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के प्रथम चरण के मतदान के बाद महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि “आज बिहार ने बदलाव के लिए मतदान किया है।” तेजस्वी ने अपने संबोधन में दावा किया कि जनता ने 20 साल से जारी “अंधकार के दौर” को खत्म करने का संकल्प ले लिया है और इस बार राज्य में “परिवर्तन की रोशनी” दिखाई दे रही है।
तेजस्वी यादव ने कहा कि महिलाओं से लेकर बुजुर्गों और युवाओं तक, सभी वर्गों ने लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। उनका कहना है कि बिहार में अब एक “महापरिवर्तन” तय है। उन्होंने कहा कि 20 वर्षों की बेरोजगारी, अपराध, भ्रष्टाचार और अन्याय की समाप्ति का वक्त आ गया है। यादव ने दावा किया कि सभी 121 सीटों पर महागठबंधन के पक्ष में जबरदस्त मतदान हुआ है, जो आने वाले परिणामों में साफ झलकेगा।
Bihar Chunav 2025: शाम 5 बजे तक 60.18% वोटिंग.. बेगूसराय में सबसे ज्यादा तो शेखपुरा में सबसे कम
तेजस्वी ने अपने बयान में कहा, “हर घर से सरकार चलाने का समय आ गया है। अब हर बिहारवासी ‘सीएम’ यानी चिंता मुक्त और चेंज मेकर बनेगा।” उन्होंने बिहार के मतदाताओं के जोश और उत्साह की सराहना करते हुए कहा कि यह वही लहर है जो आने वाले वर्षों में बिहार को “सुख, समृद्धि, सुरक्षा और सम्मान” की राह पर ले जाएगी।
युवा नेता ने अपने संबोधन में विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि “लोकतंत्र और संविधान पर जो खतरे मंडरा रहे हैं, उन्हें जनता के विश्वास और सहयोग से खत्म किया जाएगा।” तेजस्वी ने कहा कि अब समय है “तकनीकी से तरक्की” की ओर बढ़ने का, और बिहार के विकास के नए युग की शुरुआत करने का।
उन्होंने जनता से अपील की कि वे दूसरे चरण के मतदान (11 नवंबर) में भी उसी जोश और एकजुटता के साथ महागठबंधन को समर्थन दें। तेजस्वी यादव ने वादा किया कि “अगले पाँच वर्षों में बिहार को इतना खुशहाल बनाया जाएगा कि 14 नवंबर का दिन बिहार के विकास के त्योहार के रूप में मनाया जाएगा।”






















