विपक्षी महागठबंधन ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav CM face) को औपचारिक रूप से मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित किया। पटना के होटल मौर्या में आयोजित संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने यह घोषणा करते हुए कहा कि यदि महागठबंधन की सरकार बनी, तो मुकेश सहनी को उपमुख्यमंत्री बनाया जाएगा। गहलोत ने साथ ही यह भी संकेत दिया कि अन्य पिछड़े वर्गों के नेताओं को भी उपमुख्यमंत्री बनाया जाएगा ताकि सत्ता में समावेशी प्रतिनिधित्व सुनिश्चित किया जा सके।
तेजस्वी यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपनी घोषणा के बाद भावनात्मक और आक्रामक दोनों अंदाज में भाषण दिया। उन्होंने कहा, “महागठबंधन ने जो भरोसा मुझ पर जताया है, उसके लिए मैं सबका आभारी हूँ। यह भरोसा जनता का भी है और अब हमारा एक ही लक्ष्य है — 20 साल पुरानी निकम्मी सरकार को उखाड़ फेंकना।”
तेजस्वी ने नीतीश कुमार और भाजपा पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि “20 साल के शासन और 11 साल मोदी सरकार के बाद भी बिहार देश का सबसे गरीब राज्य बना हुआ है। न उद्योग है, न रोजगार। घूस दिए बिना कोई काम नहीं होता। अधिकारी मंत्री से ज्यादा ताकतवर हैं। जनता की आवाज दबा दी गई है।”
तेजस्वी यादव होंगे CM, मुकेश सहनी डिप्टी सीएम.. महागठबंधन की मीटिंग में बड़ा ऐलान
उन्होंने एनडीए पर यह आरोप लगाया कि उनके पास न कोई विजन है, न कोई ब्लूप्रिंट। “ये लोग हमारी योजनाओं की नकल करते हैं। हमने पेंशन बढ़ाने की बात की तो इन्होंने भी वही कहा। हमने नौकरी देने की घोषणा की तो ये भी वही दोहराने लगे। लेकिन जनता समझ चुकी है — ये कुर्सी से चिपके लोग हैं, बिहार के विकास से नहीं।”
तेजस्वी ने आगे कहा, “नीतीश कुमार जी के साथ भाजपा अन्याय कर रही है। अमित शाह खुद कई बार कह चुके हैं कि नीतीश जी मुख्यमंत्री नहीं होंगे। अगर भाजपा में इतना भरोसा है तो वह अपने मुख्यमंत्री उम्मीदवार का नाम क्यों नहीं बताती? नीतीश जी की खराब सेहत का फायदा उठाकर उनके अपने लोग ही पार्टी को कमजोर कर रहे हैं।”
महागठबंधन की जॉइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस 50 मिनट चली। इसमें आरजेडी, कांग्रेस, VIP समेत 7 दलों के 14 नेता शामिल हुए। आरजेडी की ओर से तेजस्वी यादव,अब्दुल बारी सिद्दीकी, मनोज झा और संजय यादव मौजूद थे। वहीं कांग्रेस से अशोक गहलोत,राजेश राम,कृष्णा अल्लावरू, पवन खेड़ा और अभय दुबे थे। सीपीआई (माले) से दीपंकर भट्टाचार्य,वीआईपी पार्टी से मुकेश साहनी, सीपीआई (एम) से ललन चौधरी, सीपीआई से रामनरेश पांडे और ऑल इंडिया पान महासभा नेशनल से आईपी गुप्ता भी मंच पर मौजूद थे। सभी ने एक सुर में कहा कि बिहार अब बदलाव चाहता है और तेजस्वी यादव वह चेहरा हैं जो युवा पीढ़ी की आकांक्षाओं को दिशा दे सकते हैं।






















