बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजे आने से पहले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने बुधवार का पूरा दिन पार्टी की रणनीति को धार देने में बिताया। मतदान खत्म होने के अगले ही दिन से तेजस्वी यादव पूरी तरह सक्रिय मोड में नजर आए। सुबह से देर रात तक वे लगातार आरजेडी प्रत्याशियों और संगठन के पदाधिकारियों से संपर्क में रहे। शुक्रवार को होने वाली मतगणना को लेकर उन्होंने सभी 143 सीटों के उम्मीदवारों से सीधी बातचीत की और हर चरण पर सावधानी बरतने के निर्देश दिए।
पार्टी सूत्रों के अनुसार, देर शाम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए तेजस्वी यादव ने वरिष्ठ नेताओं और उम्मीदवारों की एक विशेष बैठक की। इसमें उन्होंने स्पष्ट कहा कि मतगणना के दिन किसी भी स्तर पर ढिलाई नहीं बरती जानी चाहिए। तेजस्वी ने उम्मीदवारों से आग्रह किया कि वे अपने पोलिंग एजेंट्स को मतगणना केंद्र पर पूरी तरह मुस्तैद रखें और फॉर्म 17C का सटीक मिलान अवश्य करें। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि ईवीएम सील की जांच व्यक्तिगत रूप से की जाए ताकि किसी प्रकार की गड़बड़ी की गुंजाइश न बचे।
सासाराम के मतगणना केंद्र में देर रात ट्रक घुसने पर बवाल.. RJD ने लगाया वोट चोरी का आरोप
तेजस्वी यादव ने यह चेतावनी भी दी कि प्रशासनिक मशीनरी का गलत उपयोग संभव है, इसलिए आरजेडी कार्यकर्ता सतर्क रहें। उन्होंने कहा, “सरकारी तंत्र की सक्रियता बढ़ सकती है, मतगणना की गति धीमी की जा सकती है, लेकिन हमें संयम और सजगता दोनों के साथ हर कदम पर नजर रखनी होगी।” पार्टी ने अपने वरिष्ठ नेताओं को जिलों में भेजा है ताकि वे काउंटिंग एजेंट्स को प्रशिक्षित कर सकें और वहां की हर गतिविधि पर निगरानी रख सकें।
सूत्रों के अनुसार, तेजस्वी ने हर उम्मीदवार को यह भी निर्देश दिया कि जब तक मतगणना पूरी न हो जाए, काउंटिंग सेंटर किसी भी हालत में न छोड़ा जाए। वरिष्ठ आरजेडी नेताओं को जिला स्तर पर निगरानी की विशेष जिम्मेदारी दी गई है, खासकर उन नेताओं को जो स्वयं चुनाव नहीं लड़ रहे हैं।
गौरतलब है कि बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजे 14 नवंबर को घोषित किए जाएंगे। मतगणना सुबह 8 बजे से सभी जिलों में एक साथ शुरू होगी। इससे पहले दो चरणों में 6 और 11 नवंबर को 243 सीटों पर मतदान संपन्न हुआ था। इस चुनाव में तेजस्वी यादव की आरजेडी महागठबंधन के तहत कांग्रेस, सीपीआई(माले), सीपीआई, सीपीएम, वीआईपी और आईआईपी जैसी पार्टियों के साथ मिलकर मैदान में उतरी है।






















