Bihar Mahagathbandhan Seat Sharing 2025: एनडीए ने सीट शेयरिंग की घोषणा कर दी है. अब पेंच सिर्फ महागठबंधन में फंसा हुआ है। राजद और मुकेश सहनी में बात नहीं बन पा रही है। सूत्रों के हवाले से खबर सामने आई है कि राजद ने मुकेश सहनी को 18 सीटों का ऑफर दिया है। लेकिन, इसमें एक शर्त है। शर्त यह है कि इन 18 सीटों में से 10 सीटों पर राजद उम्मीदवार देगा। सिंबल वीआईपी का होगा. इसको लेकर अभी बात नहीं बन सकी है।
बिहार में NDA का खेल बिगाड़ेंगे योगी के मंत्री.. 100 से अधिक सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान
मुकेश सहनी के दिल्ली दौरे में क्या हो रही है बातचीत VIP पार्टी किन किन बातों पर अड़ी हुई है, इस पर VIP पार्टी के उपाध्यक्ष राजाराम बिंद का दावा है कि कल वरिष्ठ नेताओं के साथ मुकेश सहनी की बैठक हुई थी। सिर्फ़ एक या दो सीट पर पेच फंसा है। आज शाम या कल सुबह तक गठबंधन की घोषणा हो जाएगी। डिप्टी CM के पद पर कोई समझौता नहीं और मुकेश सहनी स्वाभाविक उम्मीदवार हैं।
लालू परिवार के खिलाफ चलेगा केस.. क्या बोले NDA के नेता
बता दें कि महागठबंधन में सीट शेयरिंग का फॉर्मूला लगभग तय है। आज शाम तक सीट शेयरिंग की घोषणा हो सकती है। तेजस्वी यादव के साथ गठबंधन में शामिल सभी पार्टी के बड़े नेता घोषणा के वक्त मौजूद रहेंगे।
सूत्रों से मिली खबर के मुताबिक
RJD _ 134
VIP _ 18
Congress _ 54
माले _ 22
CPI _ 4
CPIM _ 6
JMM _ 2
RLJP _ 3
IIP _ 2





















