पटना जिला निर्वाचन कार्यालय ने शुक्रवार को बताया कि इस चुनाव में बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं के लिए विशेष प्रबंध किए जा रहे हैं. बूथ अब भूतल पर बनाए जा रहे हैं ताकि चढ़ाई-उताराई से परेशान मतदाता आसानी से मतदान कर सकें. 85 साल से अधिक उम्र वाले मतदाता घर से ही वोट डाल सकेंगे.
मांझी और कुशवाहा ने की इन सीटों की डिमांड : आज दिल्ली में मिलेंगे अमित शाह
85 साल से अधिक उम्र वाले मतदाता अपने घर पर ही मतदान कर पाएंगे. इसके लिए विशेष टीमें तैयार हैं जो समय पर घर जाकर उनका मतदान कराएंगी. ऐसे मतदाता अगर मतदान केन्द्र तक जाने में असमर्थ हैं तो वे बीएलओ के माध्यम से प्रपत्र- 12 (D) भरकर निर्वाची पदाधिकारी को दे सकते है. उनका मतदान घर पर ही पोस्टल बैलेट के माध्यम से कराया जाएगा.
डीएम और जिला निर्वाचन पदाधिकारी डॉ. एसएम त्यागराजन ने प्रेस वार्ता में बताया कि बूथ की व्यवस्था इस बार पूरी तरह से मतदाताओं की सुविधा के मुताबिक की जा रही है.






















