किशनगंज। बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Election 2025) की सरगर्मी अब हर जिले में महसूस की जा रही है। चुनाव की तारीखों का ऐलान भले ही अभी बाकी हो, लेकिन सियासी हलचल अपने चरम पर है। इसी बीच किशनगंज से AIMIM के प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान ने राजद पर सीधा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि AIMIM ने लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव को पत्र लिखकर महागठबंधन में शामिल होने का प्रस्ताव दिया था ताकि बिहार में सेकुलर वोटों का बिखराव रोका जा सके। लेकिन राजद ने इस पहल को नजरअंदाज कर दिया।
अख्तरुल ईमान ने राजद के रवैये को “एकतरफा मोहब्बत” करार देते हुए कहा कि उनकी पार्टी ने बड़े दिल से एकजुटता का रास्ता चुना था। उन्होंने आरोप लगाया कि राजद ने इसे उनकी कमजोरी समझ लिया। ईमान ने कहा– “आज बिहार की चिंता किसी को नहीं है। कोई मुख्यमंत्री बनने में व्यस्त है तो कोई प्रधानमंत्री बनने की दौड़ में। वहीं दूसरी ओर मुसलमानों की दाढ़ी और टोपी पर हमले हो रहे हैं, मॉब लिंचिंग बढ़ रही है, लेकिन आवाज उठाने वाला कोई नहीं है।”
Sonpur Vidhansabha Election 2025: जातीय समीकरण और सियासी समीकरण में कौन होगा हावी?
उन्होंने दावा किया कि राजद पहले ही AIMIM के चार विधायकों को अपने खेमे में शामिल कर चुकी है, फिर भी AIMIM ने महागठबंधन का हिस्सा बनने की पहल की। ईमान ने कहा कि यह राजनीति में अद्भुत उदाहरण है कि अपने ही नुकसान के बावजूद उनकी पार्टी ने सेकुलरिज्म के नाम पर गठबंधन का प्रस्ताव दिया। उन्होंने इस रिश्ते को अभी भी “एकतरफा मोहब्बत” बताते हुए कहा कि जब तक राजद की ओर से स्पष्ट इनकार नहीं आता, उम्मीद की किरण बाकी रहेगी।






















