बिहार की राजनीति में मोकामा सीट हमेशा से सियासी चर्चाओं का केंद्र रही है, और इस बार भी हालात कुछ अलग नहीं हैं। जनता दल यूनाइटेड (JDU) ने इस विधानसभा सीट से एक बार फिर अपने पुराने और प्रभावशाली चेहरे अनंत सिंह को प्रत्याशी बनाया है। 6 नवंबर को पहले चरण में इस सीट पर मतदान संपन्न हो चुका है, और अब 11 नवंबर को दूसरे चरण का मतदान होना है। परिणाम 14 नवंबर को घोषित किया जाएगा, लेकिन उससे पहले ही पटना में कुछ ऐसा माहौल बन चुका है मानो ‘छोटे सरकार’ अनंत सिंह की जीत पक्की हो।
वोटरों को पैसे बांटते BJP उम्मीदवार का वीडियो वायरल.. आचार संहिता उल्लंघन का केस दर्ज
जानकारी के अनुसार, मोकामा से जेडीयू प्रत्याशी अनंत सिंह भले ही इस समय जेल में हैं, लेकिन उनके समर्थकों का जोश किसी विजेता की तरह है। पटना स्थित उनके सरकारी आवास पर जीत के जश्न की तैयारियां जोरों पर हैं। टेंट और पंडाल लग रहे हैं, बांस-बल्लियों से मैदान को सजाया जा रहा है, और भोजन से लेकर मिठाई तक के इंतजाम तेजी से पूरे किए जा रहे हैं। ऐसा लग रहा है मानो 14 नवंबर से पहले ही जीत की घोषणा कर दी गई हो।

अनंत सिंह की पत्नी, जो इस वक्त मोकामा की वर्तमान विधायक हैं, उपचुनाव में जीत हासिल कर चुकी हैं। ऐसे में पटना में आयोजित यह भोज केवल जीत का जश्न नहीं बल्कि सत्ता में मजबूती का प्रतीक माना जा रहा है।






















