बिहार विधानसभा चुनाव 2025 (Bihar Election) को लेकर विपक्षी इंडिया गठबंधन ने रणनीतिक तैयारी तेज कर दी है। गठबंधन की कोऑर्डिनेशन कमेटी के अधीन पांच प्रमुख उप समितियों का गठन किया गया है। इन समितियों का उद्देश्य चुनावी रणनीति को मजबूत करना और विभिन्न पहलुओं पर केंद्रित कार्य करना है। कोऑर्डिनेशन कमेटी के अध्यक्ष तेजस्वी यादव ने इन समितियों की सूची जारी की है। इसकी आधिकारिक अधिसूचना इंडिया गठबंधन समन्वय समिति के अध्यक्ष तेजस्वी यादव ने जारी की।

- प्रचार उप समिति – इस समिति में चार सांसदों सहित कुल 14 सदस्य शामिल हैं, जो पूरे राज्य में गठबंधन के प्रचार अभियान की योजना और क्रियान्वयन सुनिश्चित करेंगे।
- संकल्प पत्र रूपरेखा समिति – इसमें दो सांसदों समेत 14 सदस्य शामिल हैं। यह समिति चुनावी घोषणापत्र और जनसंकल्प से जुड़े मुद्दों को अंतिम रूप देगी।
- मीडिया एवं संवाद उप समिति – 13 सदस्यों वाली यह समिति गठबंधन की मीडिया रणनीति और प्रेस से संवाद की योजना पर कार्य करेगी।
- सोशल मीडिया उप समिति – सोशल मीडिया के माध्यम से जनसंपर्क मजबूत करने के लिए गठित इस समिति में भी 13 सदस्य शामिल किए गए हैं।
- चुनाव आयोग एवं कानून संबंधी उप समिति – चुनाव आयोग से समन्वय और कानूनी पहलुओं पर नजर रखने के लिए गठित इस समिति में 14 सदस्य हैं।
अधिसूचना के अनुसार प्रचार-प्रसार उपसमिति, साझा संकल्प पत्र उपसमिति, मीडिया एवं संवाद उपसमिति, सोशल मीडिया उपसमिति और चुनाव आयोग एवं कानून संबंधी उपसमिति गठित की गयी है। यह समितियां समय-समय पर अपने कार्यकलाप और अनुशंसाओं की रिपोर्ट समन्वय समिति के अध्यक्ष को समर्पित करेंगी। विषयों पर अंतिम निर्णय समन्वय समिति करेगी. यह उपसमितियां एक तरह से परामर्शी का काम करेंगी। उपसमितियों में घटक दलों के सांसद,एमएलसी और वरिष्ठ पदाधिकारी शामिल किये गये हैं। इंडिया गठबंधन समन्वय समिति की सबसे अहम उपसमिति प्रचार-प्रसार के लिए बनायी गयी है।
आज लालू यादव का जमीर जाग गया.. तेज प्रताप को बाहर करने पर JDU ने दी प्रतिक्रिया, PK ने भी कसा तंज
इस उपसमिति में राजद के सांसद संजय यादव, सांसद अभय कुशवाहा, भोला यादव, कांग्रेस के सांसद मोहम्मद जावेद, सांसद डॉ मनोज राम, डॉ समीर कुमार सिंह शामिल हैं। इसके अलावा इस उपसमिति में सीपीआइ (एमएल) की शशि यादव और प्रकाश कुमार, वीआइपी के संदीप यादव और बीके सिंह , सीपीआइ की जानकी पासवान और संजय कुमार यादव, सीपीआइ (एम) के अहमद अली और विनोद शर्मा शामिल हैं। साझा संकल्प पत्र उपसमिति में राजद के सांसद डॉ मनोज झा, सांसद सुधाकर सिंह, प्रो अनवर पाशा और प्रो सुबोध मेहता शामिल हैं। इसमें कांग्रेस के अमिताभ दूबे, करुणा सागर और शिवजतन ठाकुर, सीपीआइ (एमएल) की मीना तिवारी और प्रो अभ्युदय, सीपीआइ (एम) के सर्वोदय शर्मा, वीआइपी के प्रो दिनेश सहनी और मो नूरूल होदा और सीपीआइ के प्रो एम जब्बार आलम और रामबाबू कुमार शामिल हैं। इसी तरह अन्य समितियां गठित की गयी हैं।