बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Election 2025) की तारीखों का ऐलान भले ही अभी बाकी हो, लेकिन सियासी हलचलें तेज हो गई हैं। इसी कड़ी में भाजपा ने अपने चुनावी मिशन को धार देने के लिए 45 सदस्यीय चुनाव अभियान समिति की घोषणा कर दी है। इस समिति में प्रदेश के दिग्गज नेताओं से लेकर संगठन के अहम चेहरों तक को जगह दी गई है। पार्टी का मानना है कि यह समिति न सिर्फ चुनावी रणनीति तय करेगी, बल्कि बूथ स्तर तक पहुंच बनाकर संगठन को मजबूती भी देगी।
यहां देखें पूरी लिस्ट…

जारी की गई लिस्ट में भाजपा के बड़े नेताओं के नाम शामिल हैं। इनमें डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा और दिलीप जायसवाल, शाहनवाज हुसैन, अश्विनी चौबे, ऋतुराज सिन्हा, रवि शंकर प्रसाद समेत भाजपा के कई दिग्गज प्रमुख चेहरों के साथ-साथ कई वरिष्ठ और प्रभावशाली नेताओं को भी जगह दी गई है।
विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान जल्द.. इलेक्शन कमीशन की टीम आ रही बिहार
सभी 45 सदस्यों को अलग-अलग इलाके की कमान सौंपी जाएगी। यह सभी नेता चुनाव अभियान समिति की कमान संभालेंगे और पूरे बिहार में चुनाव अभियान समिति को लेकर लगातार समीक्षा करेंगे। इससे साफ है कि भाजपा इस चुनाव में सामूहिक नेतृत्व और टीम वर्क पर जोर दे रही है, ताकि किसी एक व्यक्ति पर निर्भर रहने के बजाय पूरे संगठन को सक्रिय भूमिका दी जा सके।






















