बिहार में 2025 विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है। चुनावी शतरंज की बिसात बिछ चुकी है, और अब बीजेपी दिल्ली में अपने दांव-पेंच तय करने में जुट गई है। इसी कड़ी में आज दिल्ली में बिहार बीजेपी के सांसदों का ‘डिनर डिप्लोमेसी’ का हाई-प्रोफाइल आयोजन किया गया है। संजय जायसवाल के आवास पर आयोजित इस डिनर में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित कई दिग्गज नेता मौजूद रहेंगे।
चुनावी रणनीति की बड़ी बैठक!
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह सिर्फ डिनर पार्टी नहीं, बल्कि बिहार विधानसभा चुनाव की रणनीति तय करने का मंच होगा। इस बैठक में—
- चुनावी तैयारियों पर मंथन होगा।
- संगठन के काम और सदस्यता अभियान की समीक्षा होगी।
- नेताओं को चुनावी टिप्स दिए जाएंगे।
इस बैठक में बिहार बीजेपी के प्रमुख चेहरे बिहार बीजेपी प्रभारी विनोद तावड़े, प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा
भी मौजूद रहेंगे।
BJP की ‘डिनर डिप्लोमेसी’ – संयोग या चुनावी संकेत?
बिहार बीजेपी के सांसदों को डिनर पर बुलाने का यह ट्रेंड नया नहीं है। हर साल संसद सत्र के बाद सांसद अपने आवास पर डिनर आयोजित करते हैं, लेकिन इस बार चुनाव से पहले इस आयोजन को एक खास रणनीतिक बैठक में बदला जा रहा है। इससे पहले, पिछले साल गिरिराज सिंह के आवास पर बिहार बीजेपी की कोर कमेटी की बैठक हुई थी। उस बैठक में संगठन की भविष्य की योजनाओं और कार्यों पर चर्चा की गई थी। अब वही रणनीति संजय जायसवाल के आवास पर दोहराई जा रही है।