पटना। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले राजनीतिक माहौल गर्म हो गया है। भाजपा के बिहार मीडिया प्रभारी दानिश इकबाल ने RJD नेता तेजस्वी यादव पर सीधा हमला बोलते हुए उन पर “शरिया कानून लागू करने की मंशा” का आरोप लगाया है। इकबाल ने सोशल मीडिया पर एक व्यंग्यात्मक मीम (Meme) शेयर करते हुए तेजस्वी को टैग किया और लिखा – “शब्द लोकतंत्र के, मंशा शरिया की!”
दानिश इकबाल ने एक AI इमेज पोस्ट किया है, जिसमें तेजस्वी यादव को एक हाथ में “शरिया कानून” की किताब और दूसरे हाथ में लाल किताब (कम्युनिस्ट विचारधारा का प्रतीक) पकड़े दिखाया गया है। इमेज पर लिखा था – “हाथी के दांत खाने के और, दिखाने के और…” इसके जरिए भाजपा नेता ने इशारा किया कि तेजस्वी सार्वजनिक रूप से लोकतंत्र की बात करते हैं, लेकिन उनकी असली मंशा अल्पसंख्यक कानूनों (शरिया) को बढ़ावा देना है।