बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Election 2025) नजदीक आते ही महागठबंधन में टिकट बंटवारे को लेकर हलचल तेज हो गई है। चुनावी मौसम के बीच पटना में एक दिलचस्प नजारा देखने को मिला जब नवादा जिले के हिसुआ विधानसभा क्षेत्र से आए दर्जनों लोग आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से मिलने पहुंचे। इन समर्थकों ने अपने पसंदीदा उम्मीदवार को टिकट देने की मांग खुलकर रखी और इस दौरान वहां का माहौल चुनावी नारों से गूंज उठा। इस मुलाकात का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जो टिकट वितरण की सियासी जद्दोजहद और जनता की भागीदारी दोनों को उजागर करता है।
टिकट बंटवारे की खींचतान से बढ़ी सियासी सरगर्मी
जैसे-जैसे बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखें करीब आती जा रही हैं, महागठबंधन के भीतर टिकट बंटवारे पर तनाव गहराता जा रहा है। आरजेडी के वरिष्ठ नेता और महागठबंधन के प्रमुख स्तंभ लालू यादव के दरबार में हाल के दिनों में विभिन्न जिलों से प्रतिनिधिमंडल टिकट की मांग लेकर पहुंच रहे हैं। यही वजह है कि पटना का माहौल इन दिनों नेताओं और कार्यकर्ताओं के बीच टिकट की दौड़ को लेकर और ज्यादा गर्म हो गया है।
PM Modi Purnia Visit: पीएम मोदी को याद कर रहे हैं लालू यादव.. पूछ रहे हैं बिहार कब आओगे
लालू यादव को ‘दादा’ कहकर लगाई गुहार
नवादा जिले से पहुंचे समर्थकों ने लालू यादव को भावुक अंदाज में ‘दादा’ कहकर संबोधित किया और हिसुआ विधानसभा से उदय यादव को टिकट देने की मांग उठाई। समर्थक एकजुट होकर नारेबाजी करते दिखे और अपनी आवाज नेताओं तक पहुंचाने में सफल रहे। इस पूरे घटनाक्रम ने साफ कर दिया कि बिहार की राजनीति में जनता और कार्यकर्ताओं की सीधी भागीदारी अभी भी सबसे बड़ा फैक्टर है।






















