बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Election 2025) से पहले सीमांचल की राजनीति तेज हो गई है। किशनगंज जिले के कोचाधामन विधानसभा क्षेत्र के बरबट्टा पुराना हाट और कैरी बीरपुर में राजद के राष्ट्रीय महासचिव अब्दुल बारी सिद्दीकी ने जनसभाओं को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन औवेसी का नाम लिए बिना ही लोगों को “सतर्क” रहने की नसीहत दी। जब मीडिया ने उनसे पूछा कि एआईएमआईएम ने छह सीटों की मांग की थी, तो उन्होंने जानकारी से साफ इनकार कर दिया। वहीं, सेकुलर वोटों के बंटवारे पर उन्होंने सार्वजनिक तौर पर टिप्पणी करने से बचते हुए कहा कि इस पर केवल अनौपचारिक बातचीत ही संभव है।
सभा के दौरान टिकट दावेदारी को लेकर भी उनसे सवाल हुआ, जिस पर उन्होंने स्पष्ट कहा कि राजद में अंतिम निर्णय शीर्ष नेतृत्व ही करेगा। जहां दो दावेदार होंगे, वहां टिकट उसी को मिलेगा जिसे पार्टी का नेतृत्व चुन लेगा। इस दौरान हाल ही में जेडीयू छोड़कर राजद में शामिल हुए वरिष्ठ नेता मास्टर मुजाहिद आलम की सभा में भी सिद्दीकी मौजूद रहे और संगठन की मजबूती पर जोर दिया।
नीतीश कुमार का बड़ा दांव.. मछुआरों को 90% सब्सिडी वाली नाव-जाल योजना से साधने की कोशिश
सभा में राजद नेताओं ने केंद्र की भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला। तीन तलाक बिल, वक्फ संशोधन एक्ट, सीएए और एनआरसी को लेकर उन्होंने सरकार पर समुदाय विशेष को निशाना बनाने का आरोप लगाया। पूर्व विधायक मुजाहिद आलम ने कहा कि एनडीए सरकार लगातार कानूनों के जरिए जुल्म ढा रही है। वहीं, राजद विधायक अंझार नयमी ने कहा कि एसआईआर के खिलाफ आंदोलन में कांग्रेस और राजद ने मिलकर पूरे देश में लोगों को जागरूक किया। उन्होंने दावा किया कि इसी आंदोलन का असर है कि सीमांचल के लोगों के नाम वोटर लिस्ट में शामिल हो पाए।
सबसे तीखा हमला अब्दुल बारी सिद्दीकी ने किया। उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाया कि सीमांचल के किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया और अररिया जिलों में बांग्लादेशी या रोहिंग्या घुसपैठिए होने की बात सिर्फ राजनीतिक भ्रम फैलाने के लिए कही जाती है। सिद्दीकी ने एसआईआर में 65 लाख लोगों को अवैध वोटर बताने पर केंद्र सरकार से सबूत मांगा और कहा कि इन्हीं कथित वोटरों के सहारे भाजपा सत्ता में है। उन्होंने केंद्र सरकार से नैतिक आधार पर इस्तीफे की मांग की। इसके साथ ही, उन्होंने बिना नाम लिए गृहमंत्री अमित शाह को “मोटू” कहकर संबोधित किया, जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा पर देशभक्ति का सर्टिफिकेट बांटने का आरोप लगाया।






















