बिहार विधानसभा चुनाव में अपेक्षा से बेहद खराब प्रदर्शन के बाद कांग्रेस के अंदर खुलकर असंतोष सामने आने लगा है। चुनावी नतीजों की आंच अब पार्टी हाईकमान तक पहुंच गई है। गुरुवार, 27 नवंबर 2025 को हुई चार घंटे लंबी समीक्षा बैठक (Bihar Election Review) में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने माना कि जिस तरह राज्य नेतृत्व जिम्मेदार है, उसी तरह वह भी इस हार के बराबर दोषी हैं। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक बैठक में उम्मीदवारों और नेताओं ने खुलकर यह दावा किया कि वोटर लिस्ट में स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) का गलत इस्तेमाल हुआ और इसका उद्देश्य वोट चोरी कर चुनाव परिणाम प्रभावित करना था।
बैठक के दौरान राहुल गांधी ने नेताओं को स्पष्ट संदेश दिया कि अब एक-दूसरे पर दोष डालने की राजनीति बंद होनी चाहिए और आगे की रणनीति पर काम करना चाहिए। राहुल गांधी ने कहा कि यदि राज्य प्रभारी कृष्ण अल्लावरु, पूर्व सीएलपी नेता शकील अहमद खान और प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम पर जिम्मेदारी तय की जा रही है, तो वह खुद भी उतने ही जिम्मेदार हैं। राहुल ने जोर दिया कि आत्ममंथन का समय है, न कि आंतरिक खींचतान का।
समीक्षा बैठक में बिहार कांग्रेस प्रभारी कृष्ण अल्लावरु ने कहा कि चुनाव परिणामों पर उम्मीदवारों और वरिष्ठ नेताओं के साथ गहन चर्चा की गई। उन्होंने बताया कि दो प्रमुख आकलन सामने आए पहला वोट खरीदी और चुनाव प्रक्रिया का दुरुपयोग, दूसरा महागठबंधन और कांग्रेस के समग्र प्रदर्शन का विश्लेषण। उन्होंने कहा कि अब संगठन को मजबूत करने और भविष्य की रणनीति पर काम करने की दिशा तय की जाएगी।
सम्राट चौधरी के बुलडोजर एक्शन पर भड़के तेज प्रताप यादव.. गरीब के आंसुओं से कोई नहीं बच पाएगा
प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम ने कहा कि अधिकांश उम्मीदवारों ने बताया कि SIR प्रक्रिया के माध्यम से सुनियोजित ‘वोट चोरी’ की गई और मतदान के दौरान पैसे और कैंपेनिंग के जरिए चुनाव को प्रभावित किया गया। उन्होंने दावा किया कि महागठबंधन और कांग्रेस के वोट प्रतिशत में कोई कमी नहीं आई, लेकिन प्रक्रिया को ही तोड़-मरोड़ कर नतीजे प्रभावित किए गए।
वरिष्ठ नेता शकील अहमद खान ने सरकार की नीतियों पर सवाल उठाते हुए कहा कि बिहार और केंद्र सरकार दोनों ने जनता से जो वादे किए हैं, वे इसे पूरा करने में सक्षम नहीं दिखाई देते। उन्होंने कहा कि अगर सरकार ने वादे पूरे नहीं किए तो कांग्रेस सड़कों पर उतरकर संघर्ष करेगी और राज्य की जनता की आवाज बनेगी।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तारिक अनवर ने कहा कि विस्तृत समीक्षा की गई है और सबकी राय सुनकर आगे का रोडमैप तैयार किया जाएगा। वहीं अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी और के.सी. वेणुगोपाल ने हर प्रत्याशी के विचार सुने और जल्द ही बिहार के लिए मजबूत राजनीतिक योजना सामने लाई जाएगी।






















