Bihar Politics: समस्तीपुर के उजियारपुर विधानसभा क्षेत्र के सैनिक प्रशिक्षण केंद्र परिसर में एनडीए की ओर से कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस सम्मेलन में बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, नालंदा के सांसद कौशलेंद्र कुमार और गठबंधन दलों के कई दिग्गज नेता मौजूद रहे। सम्मेलन के दौरान बड़ी संख्या में कार्यकर्ता पहुंचे और माहौल पूरी तरह चुनावी उत्साह से भर गया।
मीडिया से बातचीत में दिलीप जायसवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार ने विकास की नई ऊँचाइयाँ छुई हैं। उन्होंने दावा किया कि गरीब और मध्यम वर्ग के लिए 125 यूनिट मुफ्त बिजली, बुजुर्गों, दिव्यांगों और विधवा महिलाओं को दोगुना पेंशन जैसी योजनाएं एनडीए सरकार की उपलब्धियों का प्रमाण हैं। सड़क, पुल-पुलिया निर्माण और इंफ्रास्ट्रक्चर के विस्तार ने राज्य की तस्वीर बदल दी है।
बिहार में राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा.. क्या कांग्रेस की सियासत को नई मजबूती मिलेगी?
दिलीप जायसवाल ने कहा कि बिहार में विकास की यह बयार विपक्ष को डरा रही है, क्योंकि उनके पास जनता के बीच रखने के लिए कोई ठोस मुद्दा नहीं है। उन्होंने विश्वास जताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए एक बार फिर भारी बहुमत से सरकार बनाएगा।
वहीं, आरजेडी नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी के बयान कि भाजपा हिंदुओं में उन्माद फैलाने की कोशिश कर रही है, पर प्रतिक्रिया देते हुए जायसवाल ने कहा कि “हिंदू कभी उन्मादी हो ही नहीं सकता।” साथ ही पप्पू यादव द्वारा तेजस्वी यादव को जननायक कहे जाने पर उन्होंने कहा कि बिहार के असली जननायक केवल कर्पूरी ठाकुर हैं और किसी और को जननायक कहना उनके सम्मान का अपमान है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।





















