बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Election Verdict) एनडीए को मिली भारी जीत के बाद पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार ने पहली बार खुलकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने इस जनादेश को न केवल ऐतिहासिक बताया, बल्कि इसे जनता द्वारा दिए गए विश्वास की सबसे बड़ी मुहर करार दिया। सीएम नीतीश के बेटे निशांत कुमार ने कहा कि मैं बिहार वासियों को बहुत-बहुत बधाई देता हूं कि उन्होंने एनडीए को भारी बहुमत से जीत दिलाया।
निशांत कुमार ने कहा कि बिहार की जनता ने जिस तरह NDA को दोबारा मौका दिया है, वह इस बात का प्रतीक है कि पिछले दो दशकों में राज्य में हुए कार्यों को जनता ने दिल से स्वीकार किया है। उनके अनुसार, विकास, कानून व्यवस्था और बुनियादी ढाँचे में सुधार को लेकर नीतीश कुमार की नीतियों का सीधा असर जनता के फैसले में दिखाई देता है। उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद थी कि एनडीए को अच्छा समर्थन मिलेगा, लेकिन जो जनादेश आया है वह उम्मीद से कहीं अधिक है और यह स्पष्ट संकेत देता है कि जनता निरंतर विकास चाहती है।
बिहार चुनाव परिणाम: सपा और कांग्रेस ने EC पर साधा निशाना.. महागठबंधन की हार से उठे बड़े सवाल
उन्होंने यह भी कहा कि नीतीश कुमार की राजनीति हमेशा काम, पारदर्शिता और जनता से जुड़े निर्णयों पर आधारित रही है। “यह जीत किसी एक नेता या गठबंधन की नहीं, बल्कि बिहार के हर नागरिक की जीत है,” निशांत ने कहा। उन्होंने भरोसा जताया कि आने वाले वर्षों में भी नीतीश कुमार उसी प्रतिबद्धता के साथ काम करेंगे, जैसी पिछले 20 वर्षों में दिखाई दी है। निशांत ने जोर देकर कहा कि विकास की गति अब और तेज होगी और युवाओं, महिलाओं तथा ग्रामीण इलाकों को नई योजनाओं का सीधा लाभ मिलेगा।






















